home page

ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, मौत

 | 
ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, मौत


मीरजापुर, 15 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जनपद में अहरौरा नगर पालिका क्षेत्र के पट्टी खुर्द मोहल्ले में सोमवार दोपहर करीब 12:30 बजे वाराणसी शक्ति नगर ओवरब्रिज के नीचे साइड रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

दुुर्घटना की सूचना मिलते ही अहरौरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पहचान की। अहराैरा थाना प्रभारी सदानंद सिंह ने बताया कि

मृतक की पहचान तिलक (40) पुत्र शंकर निवासी मुबारकपुर गाय घाट, चकिया (चंदौली) के रूप में हुई है। जानकारी में पता चला है कि मृतक थाने में किसी फॉलोवर का रिश्तेदार था और सोमवार को थाने से निकलकर बाइक से अपने घर लौट रहा था, तभी यह हादसा हो गया। दुर्घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है तथा घटना के संबंध में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा