घर में आग लगने से सेवानिवृत्त वरिष्ठ बैंक प्रबंधक व उनके पालतू कुत्ते की जलकर मौत
मुरादाबाद, 29 नवम्बर (हि.स.)। महानगर के थाना मझोला क्षेत्र के बुद्धि विहार इलाके में शुक्रवार सुबह एक दो मंजिला मकान में आग लगने से सेवानिवृत वरिष्ठ बैंक प्रबंधक सुधीर कुमार अग्रवाल और उनके पालतू कुत्ते की जलकर मौत हो गई। मृतक बैंककर्मी के पड़ोसियों की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया और घर में फंसे अन्य लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। बताया जा रहा हैं शॉर्ट सर्किट के कारण आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया।
महानगर के बुद्धि विहार निवासी सुधीर कुमार अग्रवाल (74 वर्ष) 14 साल पहले ओवरसीज बैंक मुरादाबाद से सीनियर मैनेजर पद से रिटायर्ड हुए थे। छह महीने पहले ही सुधीर अग्रवाल की पत्नी नीना अग्रवाल का निधन हुआ था, जिसके बाद से वे घर के ग्राउंड फ्लोर पर रह रहे थे। उनका बेटा अनिमेष अग्रवाल घर में दूसरी मंजिल पर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता है। अनिमेष अग्रवाल ने बताया कि आज सुबह करीब 8 बजे के लगभग उसने अपने कमरे में धुंआ आता हुआ तो देखा तो वह घबरा गया। इसके बाद उसने कमरे की बालकनी से नीचे झांककर देखा तो पाया कि उनके पिता के कमरे में आग लगी हुई है। उन्होंने शोर मचाकर आस-पड़ोस के लोगों को बुलाया। दरवाजा तोड़ने पर पता चला कि उनके पिता और उनके पालतू कुत्ते की मौत हो चुकी है।
घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने घर में फंसे अन्य लोगों को बाहर निकाला और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसके बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है। इंस्पेक्टर मझोला मोहित चौधरी ने बताया कि मृतक बैंक मैनेजर का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पूछताछ में आस पास के लोगों ने बताया कि घर में आग सुबह 4 बजे के लगभग शार्ट सर्किट से लगी होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल