युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

 | 
युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या


वाराणसी,29 मार्च (हि.स.)। राजातालाब थाना क्षेत्र के नरोत्तमपुर स्थित दुर्गा मंदिर के पास एक पेड़ से फंदे के सहारे शुक्रवार की रात एक युवक ने फांसी लगाकर

आत्महत्या कर ली। स्थानीय लोगों की सूचना मिलने पर पुलिस माैके पर पहुंची और डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम के साथ देर तक छानबीन की। पुलिस ने शव काे

कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना पुलिस ने बताया कि मृतक की युवक की पहचान शाहंशाहपुर निवासी सूरज बनवासी (30) के रूप में हुई। परिजनों के अनुसार सूरज ने अपनी ससुराल कमहरिया कोइलरा से लौटने के बाद बीती रात घर से कहीं जाने की बात कह कर निकला था। मृतक के परिवार में पत्नी उर्मिला और तीनों बच्चे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी