home page

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया बाइक सवार युवक, मौत

 | 
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया बाइक सवार युवक, मौत
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया बाइक सवार युवक, मौत


हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया बाइक सवार युवक, मौत


हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया बाइक सवार युवक, मौत


शाहजहांपुर, 09 जून (हि.स.)। थाना मदनापुर क्षेत्र में टूटी पड़ी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार, थाना मदनापुर क्षेत्र के ग्राम जिराऊ निवासी मोहित (22) रविवार सुबह करीब चार बजे बाइक से अपनी बहन के घर जा रहा था। वहीं दूसरी तरफ रास्ते में नहरोसा और राजपुत उर्फ चिति गांव के बीच से गुजरी ग्यारह हजार की हाईटेंशन की लाइन का तार टूटा पड़ा था। मोहित जैसे ही वहां से गुजर, वह तार की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजन शव देख बेहाल हो गए। पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया।

प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार सिंह ने बताया की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/अमित

/राजेश