home page

ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत, किशोर गंभीर

 | 

बांदा, 7 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के अतर्रा तहसील के ओराहा ग्राम पंचायत के मजरा जयराम बारी में हुए दर्दनाक हादसे ने एक पूरे परिवार की खुशियाँ पल भर में छीन लीं। खेत से जुताई कर लौटते समय ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर माइनर में पलट गया, जिसमें किसान पुत्र उमेश कुशवाहा (19 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गांव का किशोर कृष्णा पुत्र नीरज (16 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना रविवार को सुबह लगभग आठ बजे की है। किसान रामगोपाल अपने बेटे उमेश और पड़ोसी किशोर कृष्णा के साथ खेत से जुताई कर वापस आ रहे थे। इसी दौरान बसरेही माइनर की पटरी की चढ़ाई चढ़ते समय ट्रैक्टर तेज रफ्तार में अनियंत्रित हो गया और माइनर में जा गिरा। ट्रैक्टर पलटते ही दोनों युवक उसके नीचे दब गए।

करीब आधे घंटे बाद जब ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई तो सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर को हटाकर घायलों को बाहर निकाला गया और तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतर्रा भेजा गया। डॉक्टरों ने वहाँ पहुँचते ही उमेश को मृत घोषित कर दिया। यह सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया—माँ का रो-रोकर बुरा हाल है, पिता सदमे में हैं और भाइयों की आँखों से आँसू थम नहीं रहे।

उमेश तीन भाइयों में सबसे बड़ा और अविवाहित था। परिवार ने उसके सहारे कई उम्मीदें पाल रखी थीं, जो इस हादसे ने चंद पलों में ही चूर कर दीं। गंभीर रूप से घायल किशोर कृष्णा को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बांदा रेफर कर दिया गया है।

थाना प्रभारी अतर्रा कुलदीप कुमार ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव में शोक की लहर व्याप्त है, हर चेहरा इस असमय हुई मौत से गमगीन है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह