home page

लल्लू पहलवान की स्मृति में विशाल कुश्ती दंगल, भारत केशरी और यूपी केशरी की कुश्ती बराबरी पर छूटी

 | 
लल्लू पहलवान की स्मृति में विशाल कुश्ती दंगल, भारत केशरी और यूपी केशरी की कुश्ती बराबरी पर छूटी


- उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, बिहार के पहलवानों ने आजमाया दांव

मीरजापुर, 6 दिसंबर (हि.स.)। चुनार क्षेत्र के रुदौली गांव में लल्लू पहलवान की स्मृति में शनिवार को विशाल एवं ऐतिहासिक कुश्ती दंगल का भव्य आयोजन किया गया। दंगल में गाजीपुर, वाराणसी, जौनपुर, चंदौली, उत्तराखंड, हरियाणा, बिहार सहित कई राज्यों व जनपदों के सैकड़ों नामी पहलवानों ने अपने दांव-पेंच दिखाए।

दंगल का मुख्य आकर्षण भारत केशरी आशीष पहलवान (हरियाणा) और उत्तर प्रदेश केशरी किशन पहलवान (डीएलडब्ल्यू) के बीच एक लाख रुपये की शर्त वाली कुश्ती रही, जो कड़े मुकाबले के बाद बराबरी पर छूटी।

दूसरी प्रमुख कुश्ती में 51 हजार रुपये की प्रतियोगिता साबेद पहलवान (उत्तराखंड) और सौरभ पहलवान (वाराणसी) के बीच हुई, जिसमें सौरभ पहलवान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साबेद को पटखनी देकर जीत दर्ज की। आयोजकों ने साबेद को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया।

दंगल में कुल ढाई दर्जन से अधिक मुकाबले हुए, जिनमें पांच हजार से 45 हजार रुपये तक की कुश्तियां शामिल रहीं।

आयोजक पारस नाथ यादव एवं सुनील यादव ने मंच पर पहुंचे सभी अतिथियों और प्रतिभागी पहलवानों काे माल्यार्पण कर व अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव, रोहनिया विधायक डॉ. सुनील सिंह पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष वाराणसी पूनम मौर्य, डीएनएस हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉ. रीति सिंह, संतोष यादव, रामचंद्र यादव, धर्मेंद्र कुमार समेत अनेक विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। दंगल का मैदान हजारों दर्शकों की भीड़ से खचाखच भरा रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा