home page

टोल प्लाजा के पास किराना दुकान में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

 | 
टोल प्लाजा के पास किराना दुकान में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक


-शॉर्ट सर्किट बना वजह, पुलिस जांच में जुटी

मीरजापुर, 08 दिसम्बर (हि.स.)। विंध्याचल थाना क्षेत्र के अष्टभुजा चौकी अंतर्गत टोल प्लाजा के पास सोमवार शाम किराना दुकान में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया और लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। अचानक उठी लपटों से आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

भटेवरा गांव निवासी पारसनाथ बिंद कई वर्षों से टोल प्लाजा के पास किराने की दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे। शाम के समय दुकान में लगे बिजली बोर्ड में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ, जिसके बाद आग तेज़ी से फैलने लगी। आसपास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक सामान जल चुका था।

सूचना मिलते ही अष्टभुजा चौकी पुलिस और विंध्याचल थाना प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित पारसनाथ बिद ने बताया कि दुकान में रखा पूरा किराना स्टॉक, प्लास्टिक सामग्री, घर-गृहस्थी के सामान, काउंटर और अन्य जरूरी वस्तुएं जलकर नष्ट हो गईं। उन्होंने कहा कि आग से उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।

थाना प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा