भाकपा (माले) का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल रविवार को संभल का दौरा करेगा
लखनऊ, लखनऊ, 29 नवंबर (हि.स.)। भाकपा (माले) का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पार्टी के लोकसभा सदस्य सुदामा प्रसाद (एमपी, बिहार) के नेतृत्व में एक दिसंबर (रविवार) को हिंसा प्रभावित संभल का दौरा करेगा। प्रतिनिधिमंडल हिंसा में मारे गए मुस्लिम युवाओं के शोक संतप्त परिवारों से मुलाक़ात के अलावा 24 नवंबर को हुई घटना की जांच भी करेगा।
राज्य सचिव सुधाकर यादव ने यह जानकारी देते हुए कहा कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सोलवीं सदी की मस्जिद का सर्वे आदेश देने वाली निचली अदालत को आगे की सुनवाई पर शुक्रवार को लगाई गई रोक से तात्कालिक राहत तो मिली है। लेकिन संभल में पांच निर्दोष युवाओं की हत्या के दोषी अधिकारियों को सजा दिलाने, सुनियोजित साजिश का पर्दाफाश करने और संभल, अजमेर शरीफ जैसे प्रकरण भविष्य में न उठें, ये विषय छूटे रह गए हैं। शीर्ष अदालत को इसे भी संज्ञान में लेना चाहिए, ताकि देश के धर्मनिरपेक्ष व लोकतांत्रिक ताने-बाने को नष्ट करने का प्रयास न हो।
माले नेता ने कहा कि रविवार को संभल का दौरा करने वाले भाकपा (माले) प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्यों में पार्टी की केंद्रीय समिति सदस्य व ऐपवा प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा अधिकारी, जवाहर लाल नेहरू विवि (जेएनयू) छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष एन साईं बालाजी, पार्टी के यूपी प्रभारी अफरोज आलम व रोहिताश राजपूत होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक