home page

आनंद और ठिरियादान ट्रस्ट की जमीन के विवाद में 40 लोगों को नोटिस

 | 
आनंद और ठिरियादान ट्रस्ट की जमीन के विवाद में 40 लोगों को नोटिस


अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने सात दिन में मांगा जवाब

मुरादाबाद, 21 जनवरी (हि.स.)। मुरादाबाद की अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने सदर तहसील के बराही लालपुर में आनंद ट्रस्ट की 123 एकड़ जमीन और ठिरियादान ट्रस्ट की जमीन के मामले में 40 लोगों को बुधवार को नोटिस भेजकर सात दिन में जवाब मांगा है। इसमें आनंद ट्रस्ट मामले में 11 और ठिरियादान ट्रस्ट मामले में 29 लोग शामिल हैं।

एडीएम प्रशासन संगीता गौतम सीलिंग एक्ट के तहत दोनों ट्रस्टों की सुनवाई कर रही हैं। इस मामले में एसडीएम ने दोनों ट्रस्टों की प्राथमिक जांच कर डीएम को रिपोर्ट दी थी। बताया था कि बराही लालपुर स्थित आनंद ट्रस्ट की 123 एकड़ जमीन बेच दी गई। नियमानुसार धार्मिक ट्रस्ट की जमीन बेचने से पहले जिलाधिकारी की परमिशन जरूरी होता है।

इसी आधार पर जिलाधिकारी अनुज सिंह ने जमीन की बिक्री पर रोक लगा दी और अपर जिलाधिकारी प्रशासन संगीता गौतम को इस मामले में दोनों पक्षों को सुनने के निर्देश दिए। एडीएम प्रशासन ने इसी आधार पर दान सिंह, वीरेंद्र और प्रेम सिंह सहित 11 लोगों को नोटिस भेजा है। इसी प्रकार का मामला ठिरियादान ट्रस्ट का भी है। इस ट्रस्ट की 62.91 एकड़ जमीन का विवाद सामने आया है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल