तीन अवैध ईंट भट्ठे कराए गए बंद
मुरादाबाद, 21 जनवरी (हि.स.)। प्रदूषण नियंत्रण विभाग की ओर से बुधवार को अवैध रूप से संचालित तीन ईंट भट्ठों को बंद कराने की कार्रवाई की गई। क्षेत्रीय अधिकारी का कहना है कि एनजीटी के आदेश के अनुपालन में यह कार्रवाई की गई है।
मुरादाबाद जनपद में 328 ईंट भट्ठा हैं। इनमें से लगभग 150 ईंट भट्ठा ही ऐसे हैं, जिनके पास उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से भट्ठा संचालन की अनुमति है और वह वैध हैं। शेष ने या तो अनुमति ली नहीं है या फिर उनकी एनओसी की निर्धारित तारीख निकल चुकी है। ऐसे में विभाग की ओर से वैध ईंट भट्ठों का सत्यापन करवाया जा रहा है।
क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड डीके गुप्ता ने बताया कि विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि जिले में तीन ईंट भट्ठे अवैध रूप से संचालित किए जा रहे हैं। ग्राम मझोली खास कुंदरकी डींगरपुर का अल रहमान ब्रिक वर्क्स, न्यू अब्दुल्लाह ब्रिक वर्क्स और बिलारी का सुलेमान ट्रेडिंग ईंट वर्क में आज ईंट पथाई करवाई जा रही थी। टीम के पहुंचने के बाद इन भट्ठों की आग को पानी डालकर बुझा दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

