उरई विकास प्राधिकरण की 29 वीं बैठक संपन्न, नई टाउनशिप विकसित करेगा ओडीए
जालौन, 1 अगस्त (हि.स.)। उरई विकास प्राधिकरण की 29वीं बोर्ड बैठक शुक्रवार को वर्चुअल मोड में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता झाँसी मंडल के आयुक्त एवं प्राधिकरण के अध्यक्ष विमल कुमार दुबे ने की। इस दौरान प्राधिकरण के विकास कार्यों, नई टाउनशिप योजना, विकास क्षेत्र के विस्तार और नई भवन निर्माण उपविधियों सहित कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।
प्राधिकरण द्वारा नई टाउनशिप विकसित करने के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। मंडलायुक्त ने निर्देश दिया कि नियमानुसार भूमि क्रय कर नई टाउनशिप बनाई जाए, जिससे शहर के विकास को नया आयाम मिलेगा। बैठक में प्राधिकरण के विकास क्षेत्र के विस्तार को भी मंजूरी दी गई। इससे अधिक नागरिक सुविधाएँ और आधारभूत ढाँचे का विकास संभव होगा। प्राधिकरण कार्यालय के पास बम्बी रोड से आवागमन सुगम बनाने के लिए सीसी रोड निर्माण का प्रस्ताव पारित किया गया है। वहीं, जालौन बाईपास से प्राइवेट बस स्टैंड तक स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना को हरी झंडी मिली। जालौन चुंगी से मेहरबाबा केंद्र तक सड़क निर्माण और अन्य विकास कार्यों को भी स्वीकृति प्रदान की गई। 100 वर्गमीटर तक के आवासीय और 30 वर्गमीटर तक के व्यावसायिक भवनों के लिए अब मानचित्र स्वीकृति की आवश्यकता नहीं होगी। भू-स्वामियों को केवल 1 रुपये शुल्क देकर पोर्टल पर आर्किटेक्ट के माध्यम से ड्रॉइंग रजिस्टर करानी होगी। आवासीय भवनों के 25% फ्लोर एरिया रेशियो का उपयोग डॉक्टर, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट जैसे पेशेवर कार्यों के लिए किया जा सकेगा। अनिर्मित क्षेत्र में 2000 वर्गमीटर से घटाकर 1500 वर्गमीटर और निर्मित क्षेत्र में 1000 वर्गमीटर कर दिया गया है।
बैठक में जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष, राजेश कुमार पांडेय बोर्ड सदस्य बृज भूषण सिंह मुन्नू, अनिल यादव, सचिव परमानंद यादव समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा

