home page

लीवर ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डॉ. विवेक गुप्ता की कानपुर में सेवाएं शुरु, हर गुरुवार को होगी ओपीडी

 | 
लीवर ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डॉ. विवेक गुप्ता की कानपुर में सेवाएं शुरु, हर गुरुवार को होगी ओपीडी


कानपुर, 11 दिसंबर (हि.स.)। भागदौड़ भरी जिंदगी व खानपान नियमित न होने से अक्सर पेट रोगों से पीड़ितों के लिए खुशखबरी है। अब कानपुर में लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल के गैस्ट्रो रोग एवं लीवर ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डॉ. विवेक गुप्ता कानपुर में सेवाएं देना शुरु करने जा रहे हैं। वह सप्ताह में एक दिन गुरुवार को काकादेव स्थित मेडीहेल्प हॉस्पिटल में ओपीडी करेंगे। उनकी इस पहल को लीवर एवं गैस्ट्रो समस्याओं से जूझ रहे मरीजों के लिए बड़ी राहत मिलेगी।

काकादेव स्थित एक रेस्टोरेंट में गुरुवार को मेदांता हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट व लीवर ट्रांसप्लांट सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. विवेक गुप्ता ने प्रेस वार्ता कर बताया कि भौतिकवादी युग में लोग अपने शरीर का विशेष ख्याल नहीं रख पाते। ऐसे में घरेलू खानपान की जगह बाहर के खानापान पर अधिक निर्भर रहते हैं। इसके साथ ही भोजन में जो खाद्य सामग्री प्रयोग हो रही है उसके उत्पादन में रासायनिक खाद्य की बहुतायत रहती है। यह सब हमारे शरीर को दुष्प्रभावित करते हैं। यहीं नहीं किसी प्रकार का नशा भी पेट रोग व लीवर को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने बताया कि लीवर की बीमारियों से बचना बहुत आसान है, जबकि अगर समय पर ध्यान ना दिया जाए तो यह जानलेवा भी साबित हो सकता है। एक बार लीवर ट्रांसप्लांट करवाने में 20 से 25 लाख रुपए का खर्च भी आता है जिसमें मरीज के साथ-साथ डोनर की भी आवश्यकता पड़ती है। अगर बात की जाए लीवर बीमारी की शुरुआती लक्षण की तो सबसे पहले भूख न लगना, पैरों में सूजन आना, पीलिया होना, सांस फूलना, पेट में पानी आना यह संकेत होता है कि मरीज लीवर की बीमारी से ग्रसित है, अंत में मरीज का धीरे-धीरे खून भी कम होने लगता है जिसका पता अल्ट्रासाउंड से लगाया जाता है

बताते चलें कि डॉ. विवेक गुप्ता उत्तर भारत के उन चुनिंदा विशेषज्ञों में शामिल हैं जिन्होंने सैकड़ों जटिल लीवर ट्रांसप्लांट और हेपेटोबिलियरी सर्जरी सफलतापूर्वक की हैं। उन्होंने देश और विदेश के शीर्ष चिकित्सा संस्थानों में उन्नत प्रशिक्षण प्राप्त किया है, जिससे उन्हें लीवर की गंभीर बीमारियों और जटिल सर्जरी में अत्यधिक अनुभव हासिल है। डॉ. विवेक गुप्ता ने लीवर की जटिल सर्जरी का कई वर्षों तक देश और विदेश के सर्वोच्च संस्थानों में उन्नत प्रशिक्षण प्राप्त किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप