home page

यूपीईएसएससी ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर, 2, 3, 4 जुलाई को होगी टीईटी परीक्षा

 | 
यूपीईएसएससी ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर, 2, 3, 4 जुलाई को होगी टीईटी परीक्षा


--विज्ञापन संख्या 51 की परीक्षा 18-19 अप्रैल को, पीजीटी परीक्षा 9-10 मई को, टीजीटी परीक्षा 3-4 जून को प्रस्तावित--अपडेट के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही करें भरोसा--प्रतियोगी थोड़ा धैर्य रखें, सभी परीक्षाएं समय से होगी : अध्यक्ष प्रशांत कुमार--उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने जारी किया कार्यक्रम

प्रयागराज, 21 जनवरी, (हि.स)। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (यूपीईएस एससी), प्रयागराज ने वर्ष 2026 में आयोजित होने वाली विभिन्न शिक्षक भर्ती परीक्षाओं का सम्भावित परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। शिक्षा सेवा चयन आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, सहायक आचार्य, प्रवक्ता (पीजीटी), प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) और यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टेट) की परीक्षाएं अलग-अलग तिथियों में आयोजित की जाएंगी।

आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम अनुसार सहायक आचार्य (विज्ञापन संख्या-51) की परीक्षा 18 और 19 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। इसके बाद प्रवक्ता (पीजीटी) भर्ती परीक्षा (विज्ञापन संख्या-02/2022) 9 और 10 मई को कराई जाएगी। वहीं सहायक अध्यापक-टीजीटी (विज्ञापन संख्या-01/2022) की परीक्षा 3 और 4 जून को प्रस्तावित है। यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टेट) 2026 का आयोजन 2, 3 और 4 जुलाई को किया जाएगा। आयोग ने स्पष्ट किया है कि सभी परीक्षाएं निर्धारित सुरक्षा मानकों, पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ सम्पन्न कराई जाएगी।

आयोग ने बताया है कि 16 और 17 अप्रैल 2025 को प्रस्तावित सहायक आचार्य (विज्ञापन संख्या-51) की परीक्षा को पहले प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दिया गया था। अब उस परीक्षा को नए सिरे से अप्रैल 2026 में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। परीक्षा से सम्बंधित परीक्षा केंद्र, पाली और प्रवेश पत्र की जानकारी उम्मीदवारों को अलग से समय पर उपलब्ध कराई जाएगी।

आवेदन और सूचना वेबसाइट पर सहायक आचार्य भर्ती से सम्बंधित विषयवार आवेदन और परीक्षा की विस्तृत सूचना आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं यूपी टीईटी 2026 के लिए भी अलग से विज्ञापन जारी कर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे।

--अभ्यर्थियों में बढ़ी तैयारी की रफ्तारपरीक्षा कैलेंडर जारी होने के बाद लाखों अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने का मौका मिल गया है। लम्बे समय से भर्ती प्रक्रिया का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों में इस घोषणा के बाद उत्साह देखा जा रहा है। आयोग ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वह किसी भी अपडेट के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही भरोसा करें।

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग प्रयागराज के अध्यक्ष पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि प्रतियोगी थोड़ा सा धैर्य रखें, सभी परीक्षाएं समय से होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र