home page

खादी एवं स्वावलंबन उत्सव का शुभारंभ, स्थानीय उत्पादों ने खींचा लोगों का ध्यान

 | 
खादी एवं स्वावलंबन उत्सव का शुभारंभ, स्थानीय उत्पादों ने खींचा लोगों का ध्यान


मीरजापुर, 8 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर में मण्डल स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी 2025-26 के अंतर्गत खादी एवं स्वावलंबन उत्सव का आयोजन सोमवार को बीएलजे ग्राउंड महुअरिया में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल एवं विधायक मझवां शुचिस्मिता मौर्या ने फीता काटकर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

उद्घाटन के बाद जनप्रतिनिधियों ने प्रदर्शनी में लगी सभी स्टॉलों का अवलोकन किया।

इस प्रदर्शनी में आधुनिक खादी वस्त्र, पश्मीना शॉल, मिट्टी के बर्तन, लकड़ी के शिल्प, ब्लैक पॉटरी, धूप-अगरबत्ती, डिटर्जेंट सहित स्थानीय ग्रामोद्योग उत्पाद प्रदर्शित किए गए थे। खादी से बने जैकेट, कुर्ता, सूट एवं साड़ियां विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। विधायक नगर रत्नाकर मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि खादी अपनाना स्वदेशी को बढ़ावा देना है। उन्होंने लोगों से खादी वस्त्र खरीदने और स्थानीय उद्यमियों को समर्थन देने की अपील की। विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा कि खादी और ग्रामोद्योग भारतीय संस्कृति की पहचान है। आज खादी आधुनिक फैशन का हिस्सा बन चुकी है और युवाओं के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रही है।

कार्यक्रम में विधायक मझवां शुचिस्मिता मौर्या ने कहा कि गांवों का विकास ही राष्ट्र की प्रगति का आधार है। कुटीर उद्योग ग्रामीणों को स्वावलंबन की राह प्रदान करते हैं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को पग मिल मशीन एवं पॉपकार्न मेकिंग मशीनें नि:शुल्क वितरित की गईं। इस मौके पर मुख्यमंत्री प्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा