home page

अयोध्या में डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से होगा 14वें तालाब का सुंदरीकरण

 | 
अयोध्या में डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से होगा 14वें तालाब का सुंदरीकरण


महापौर ने स्थानीय निवासियों की मौजूदगी में किया शिलान्यास

अयोध्या, 8 दिसंबर (हि.स.)। पलिया शाहबदी स्थित 14वें आदर्श जलाशय का डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से सुंदरीकरण कराया जाएगा। इस कार्य का शिलान्यास महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने साेमवार काे स्थानीय निवासियों की मौजूदगी में किया। उन्होंने कहा कि कार्य की गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि जय मां काली स्थान से सटे इस तालाब के सुंदरीकरण से स्थानीय लोगों को प्रकृति की छांव में बैठ कर समय गुजारने एवं टहलने का अवसर सुलभ होगा। उन्होंने शिलापट से पर्दा हटाकर शिलान्यास किया। इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद रमाशंकर निषाद, भाजपा के जिला महामंत्री राधेश्याम त्यागी, वरिष्ठ भाजपा नेता इं. रवि तिवारी, मंडल अध्यक्ष रवि सोनकर, अपर आयुक्त भारत भार्गव, सहायक अभियंता निर्माण भारत सिंह वर्मा और अवर अभियंता अमित जायसवाल के अलावा स्थानीय निवासी सुनील जायसवाल, सुभाष मिश्र, संतराम निषाद ,नीरज निषाद, इंद्रेश मिश्र, चंद्रभूषण मिश्र, अमित दुबे, सुखलाल, धर्मवीर, अनिल मिश्र, अजय आदि मौजूद थे।

नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश पांडेय ने बताया कि तालाब के किनारे टहलने का रास्ता, प्रवेश द्वार, टॉयलेट ब्लॉक, बाउंड्री वॉल, रिटेनिंग वॉल, रेलिंग, जल निकासी की व्यवस्था के साथ हाईमास्ट लाइट लगाया जाएगा। इसके अलावा ओपन जिम, बच्चों के खेलने के लिए झूला, तालाब में फौव्वारा, बैठने की बेंच, डस्टबिन, पानी के लिए ट्यूबवेल तथा नहाने के स्थान पर चेंजिंग रूम, पेयजल व्यवस्था के लिए वाटर कूलर लगाया जाएगा। इसके साथ ही पाथवे के किनारों को पेड़-पौधौ, फूलों से सजाया जाएगा।

----------

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय