home page

अधिवक्ताओं ने डीएम से की मकान पर कब्जा करने की शिकायत

 | 
अधिवक्ताओं ने डीएम से की मकान पर कब्जा करने की शिकायत


डीएम ने जांच कर कार्रवाई का दिया भरोसा

फर्रुखाबाद , 8 दिसंबर (हि.स. )। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के शहर कोतवाली क्षेत्र में मकान पर अवैध कब्जा की शिकायत लेकर अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी से मिले और शिकायत दर्ज कराई है। शहर क्षेत्र के मोहल्ला खड़ियाई के रहने वाले अधिवक्ता अजय कुमार शुक्ला ने जिलाधिकारी को बताया कि वर्ष 2023 में उन्होंने शहर क्षेत्र के भाव टोला में राधा कृष्ण से मकान खरीदा था। मकान खरीदने के बाद राधा कृष्ण की पत्नी का स्वर्गवास हो गया। उनके कहने पर उन्हीं को यह मकान किराए पर दे दिया और किरायानामा लिखवा लिया ।

इसके बाद एक दिन वह अपने भाई के साथ मकान पर मौजूद थे। उसी समय राधा कृष्ण के साथ एक अन्य व्यक्ति के साथ आए और मकान पर जबरिया कब्जा करने लगे। इसकी सूचना उसने 112 नंबर को दी। मौके पर पहुंची पुलिस को इसी अन्य व्यक्ति ने अपना राैब दिखाकर भगा दिया। इसके बाद वह थाने पहुंचे। थाने में भी शिकायत दर्ज कराई लेकिन उसकी एक नहीं सुनी गई। चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे । जिन्हें डांट डपटकर भगा दिया गया और मकान पर कब्जा कर लिया। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की कि उनकी रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई की जाए। जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। गुण दाेष आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar