Skoda ने भारत में लांच किया कुशाक मोंटे कार्लो, जाने कीमत

 | 
Skoda कुशाक कॉम्पैक्ट SUV को लगभग एक साल पहले भारत में लॉन्च किया गया था. गौरतलब है कि यह वर्तमान में एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल नाम के 3 ट्रिम्स में उपलब्ध है. विदित है कि सोमवार को इसे अपडेट कर नए एडिशन में लॉन्च किया गया है. गौरतलब है कि स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लो पुरानी Kushaq के टॉप स्पेक स्टाइल वैरिएंट पर आधारित है. जानकारी के लिए बता दूं कि यह ब्लैक-आउट एक्सटीरियर कॉस्मेटिक चेंज और कई एक्सटीरियर अपडेट के साथ आती है. कंपनी ने इस कार का एक्स-शोरूम मूल्य 15.99 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है.

स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लोस में नया क्या है?

Skoda की नई कुशाक मोंटे कार्लो को एक ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर ट्रीटमेंट मिलता है, जो स्टैण्डर्ड कार के सभी क्रोम और सिल्वर एलिमेंट्स को रिप्लेस करता है. जिसके ग्रिल, विंग मिरर, रूफ रेल, गेट के हैंडल और बम्पर इंसर्ट ब्लैक कलर में आते हैं और इसी तरह आगे और पीछे शानदार स्किड प्लेट देखने को मिलते हैं. जिसमें 17-इंच के अलॉय व्हील्स का एक नया सेट भी मिलता है. जानकारी के लिए बता दूं इसमें 1.5 TSI वेरिएंट के साथ रेड ब्रेक कॉलिपर्स भी मिलते हैं.

जाने किन कारों से होगा मुकाबला

जानकारी के लिए बता दूं कि कॉम्पैक्ट SUV स्पेस में Kushaq का मुकाबला Hyundai की Creta, Kia की Seltos, VW Taigun, MG की Astor और Nissan  की Kicks से है. जिसमें से केवल क्रेटा और सेल्टोस के टॉप-स्पेक स्पेशल एडिशन मॉडल हैं.