Realme की यह स्मार्टवॉच मार्केट में मचाएगी धूम

 | 
Realme टेकलाइफ की नई स्मार्टवॉच R100 अगले सप्ताह 23 जून को देश में लॉन्च होने जा रही है. रियलमी टेकलाइफ स्मार्टवॉच R100 की लॉन्चिंग दोपहर में 12.30 बजे होगी. गौरतलब है कि स्मार्टवॉच R100 के फीचर्स को लेकर भी कुछ जानकारी सामने आई हैं. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि रियलमी टेकलाइफ की नई स्मार्टवॉच R100 में 1.32 इंच की कलर डिस्प्ले मिलेगी और इसमें सबसे खास बात यह है कि इसके साथ ब्लूटूथ कॉलिंग का फीचर भी मिलेगा. जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले कंपनी नेरियलमी टेकलाइफ वॉच S100 और रियलमी टेकलाइफ वॉच SZ100 जैसी स्मार्टवॉच लॉन्च की है. जारी रिपोर्ट की बात करें तो Realme टेकलाइफ वाच R100 राउंड डायल मिलेगा. घड़ी के डिस्प्ले की साइज 1.32 इंच की होगी. वॉच को 2 कलर में पेश किया जाएगा जिनमें ब्लैक और क्रीम शामिल होंगे. विदित है कि रियलमी की इस वॉच की बिक्री ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से होगी. जानकारी के लिए बता दें कि रियलमी टेकलाइफ स्मार्टवॉच SZ100 को 2,499 रुपये की कीमत पर लांच किया गया है. जानकारी के लिए बता दें कि Realme टेकलाइफ वाच S100 में 1.69 इंच की डिस्प्ले है. जिसकी ब्राइटनेस 530 निट्स है. जिसमें ब्लड ऑक्सीजन सेंसर भी है. इस स्मार्टवॉच में वेदर अपडेट से लेकर फ्लैशलाइट, स्टॉपवॉच, अलार्म, वॉकिंग, रनिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे. विदित है कि रियलमी टेकलाइफ की इस वॉच को IP68 की रेटिंग मिली है.