IIT में मिलेगा एडमिशन बिना JEE परीक्षा के, जानिए पूरी प्रक्रिया

 | 
देश के कठिन परीक्षाओं में से एक JEE की परीक्षा IIT में एडमिशन लेने के लिए दिया जाता है, यहाँ एडमिशन पाना बहुत ही गर्व की बात होती है, मगर IIT गुवाहाटी में एडमिशन पाने का सुनहरा मौका है. जेईई की परीक्षा बिना पास किए भी आपको आईआईटी में दाखिला मिल सकता है. दरअसल आईआईटी गुवाहाटी ने डेटा साइंस एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में ऑनलाइन बैचलर ऑफ साइंस डिग्री में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. यह कोर्स ऑनलाइन मोड में है, जिसे बिना जेईई परीक्षा दिए आईआईटी में एडमिशन मिल सकता है. आईआईटी गुवाहाटी ने इस कोर्स के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जो 30 सितंबर तक चलेगी. आईआईटी गुवाहाटी के डेटा साइंस एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में प्रवेश के लिए जेईई स्कोर की जरूरत नहीं है. जो स्टूडेंट्स JEE की परीक्षा पास कर चुके हैं उनका डायरेक्ट चयन हो सकता है वही जिन छात्रों ने परीक्षा नहीं दिए हैं उन्हें टेस्ट देना होगा। यह कोर्स फाउंडेशनल सर्टिफिकेट (प्रथम वर्ष), डिप्लोमा (द्वितीय वर्ष), बैचलर डिग्री (तीसरे वर्ष), या ऑनर्स डिग्री (चौथे वर्ष) मल्टिपल एग्जिट सिस्टम पर आधारित होगा।