तेंदुलकर हुए 48 वर्ष के, जानें उनके विषय में रोचक तथ्य

 | 
आज ही के दिन वर्ष 1973 देश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले महानगर मुंबई में भारतीय क्रिकेट के भगवान कहलाने वाले तथा पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने जन्म लिया था.सचिन तेंदुलकरउनके पिता रमेश तेंदुलकर ने अपने पसंदीदा संगीतकार सचिन देव बर्मन के नाम पर ही उनका का नाम सचिन रखा था. कहा जाता है कि, बड़े भाई अजीत तेंदुलकर के प्रोत्साहन के कारण ही सचिन को क्रिकेट में इतनी प्रसिद्धि हासिल हुई. वर्ष 1995 में 24 मई को डॉ. अंजलि मेहता के साथ सचिन ने अपने दाम्पत्य जीवन की शुरुआत की. पहली बार अंजलि मेहता तथा सचिन तेंदुलकर की मुलाकात एयरपोर्ट पर ही हुई थी. अंजलि को उस समय क्रिकेट एवं सचिन के विषय मे बहुत अधिक जानकारी नहीं थी. अंजलि एवं सचिन दो बच्चों के माता-पिता हैं, सचिन की बड़ी बेटी का नाम सारा तेंदुलकर तथा बेटे अर्जुन तेंदुलकर है. सचिन ने अपनी शिक्षा-दीक्षा शारदाश्रम विद्यामंदिर से पूर्ण की. कोच रमाकांत आचरेकर से सचिन ने क्रिकेट की प्रारंभिक बारीकियों का प्रशिक्षण प्राप्त किया.  ऐसा भी कहा जाता है, कि 80 के दशक में जब सचिन क्रिकेट का प्रशिक्षण लेने के लिए अपने कोच के पास जाते थे, तो उनके कोच आचरेकर स्टंप के ऊपर एक रुपए का सिक्का रख कर यह शर्त रख देते थे, कि जो तेंदुलकर को आउट कर देगा उसे वह सिक्का मिलेगा और यदि तेंदुलकर आउट नहीं होते हैं, तो वह सिक्का उनको दे दिया जाएगा.  इसी प्रकार तेंदुलकर ने 1 रुपये के 13 सिक्के जीते थे तथा आज भी उन्हें सहेज कर अपने पास रखा हुआ है. वर्ष 1989 में 15 नवंबर को  पाकिस्तान दौरे पर भारतीय टीम के लिए सचिन ने अपना पहला क्रिकेट मैच खेला था. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने इस टेस्ट मैच में 24 गेंदों में दो चौके की सहायता से भारतीय टीम के लिए 15 रन हासिल किए थे.  दूसरी पारी में उनको बैटिंग करने का अवसर ही नहीं दिया गया था. यदि दूसरी पारी के इस टेस्ट मैच बात करें तो यह मैच ड्रा रहा था. सचिन के क्रिकेट करियर के बारे में बात करें तो देश के लिए 200 टेस्ट मैच खेलते हुए उन्होंने 329 पारियों में 53.8 के औसत से 15,921 रन हासिल किए. टेस्ट क्रिकेट में 68 अर्धशतक 51 शतक भी उनके नाम दर्ज हैं. इसके अतिरिक्त देश के लिए 463 वनडे मैच खेलते हुए उन्होंने 452 पारियों में 44.8 के औसत से 18426 रन बनाए हैं. वनडे मैच में भी उनके नाम पर 96 अर्धशतक तथा 49 शतक दर्ज है. क्रिकेट की इन दोनों फॉर्मेट के अतिरिक्त देश के लिए उन्होंने एक T20I मैच भी खेला था, जिसमें उन्होंने 10 रन बनाए थे.