इस दुनिया में ऐसी बहुत सी रहस्यमई जगह है, जिनके प्रेत बाधित होने की बात अक्सर कही जाती है. कहते हैं कि मरने के बाद इन जगहों पर आत्माएं अभी भी जिंदा रहती हैं, जो अपनी आपबीती सुनाने के लिए चीखती चिल्लाती और पुकारती हैं. लेकिन क्या वास्तव में आत्माएं होती है. पश्चिमी दिल्ली वासियों की माने तो हाँ. अगर आप रात में खूनी नदी के आसपास होंगे तो इन आत्माओं की डरावनी आवाजें आपको सुनाई पड़ सकती हैं. खूनी नदी एक छोटी सी धारा है, जो राजधानी दिल्ली के रोहिणी जिले के पास पश्चिमी दिल्ली क्षेत्र में बहती देखी जा सकती है. आसपास हरियाली से घिरी और शानदार नजारे वाली इस नदी को प्रेत बाधित नदी माना जाता है. लोगों की मानें तो यहां कई असामान्य और रहस्यमई घटनाएं होती हैं. जो किसी का भी दिल दहला दे. यही वजह है कि इतनी खूबसूरत जगह होने के बावजूद सूरज ढलने के बाद इस इलाके में शायद ही कोई इंसान टहलता हो, क्योंकि लोग इस नदी के आसपास घूमने से भी डरते हैं. पानी को छूते ही नदी खींच लेती है, अपने अंदर
लोगों का मानना है, खूनी नदी के पानी को अगर कोई छू ले तो यह धारा उस व्यक्ति को अपने अंदर खींच लेती है. स्थानीय लोगों का यह मानना है कि इससे पहले भी कई ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, जहां लोग इस छोटी सी धारा में भी डूब चुके है. हालांकि इस तरह हुई मौतों को आधिकारिक तौर पर सुसाइड मारा जाता है. मगर फिर भी लोगों का यही मानना है कि मरने वाले लोगों की आत्माएं भटकती रहती हैं और वह यहां आने वालों को डराती है. निवासियों का यह भी दावा है कि उन्होंने अंधेरा होने के बाद धारा के पास चीखने चिल्लाने की बेहद डरावनी आवाजें भी सुनी है.