डायनों के खौफ वाला इंग्लैंड का पेंडल हिल

 | 
पहाड़ों पर आप आमतौर पर लोग घूमने-फिरने के लिए जाते हैं. ये ऐसी जगहें होती है जहां आप दो पल इत्मीनान और सुकून के बिता सकते हैं. वहीं कुछ जगह ऐसी भी होती है जो आपका सुकून छीनने में कोई भी कसर नहीं छोड़ती. जी हाँ इंग्लैंड के लैकशायर में ऐसी है एक जगह है जिसका नाम पेंडल हिल है. ये पहाड़ी पर्यटन के लिहाज से लोगों को अपनी तरफ आकर्षित जरूर करती है लेकिन जब आपको इसकी खूबसूरती के पीछे का रहस्य का पता चलेगा तो आप यहां जाने से पहले कम से कम 10 बार तो जरूर सोचेंगे. पेंडल हिल के बारें में ऐसा कहा जाता है कि 17 वीं सदी में यहां 12 औरतें रहती थीं, जो एक तरह की डायन थी. किसी को भी अपने वश में कर लेना इनके लिए बाएं हाथ का खेल था. कहते हैं समय के साथ इनका व्यव्हार बदला और एक समय ऐसा आया जब ये डायन अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए लोगों को मारने लगी. पैरानार्मल सोसाइटी की टीम ने जब इस तथ्य की जांच की तो पता चला कि वो औरते लोगों को मारने के लिए जादू टोने का इस्तेमाल करती थीं. करीब 500 साल बीत जाने के बाद भी ये जगह आज भी डरावनी है. लोगों का मानना है कि 500 साल पुराने जादू का असर आज भी इस हिल पर मौजूद है. जो लोग यहां घूमने आते हैं उन्होंने यहां बेहद ही खौफनाक अनुभव किया हैं.