home page

भारत की सृष्टि किरण ने मेक्सिको में जीता आईटीएफ वर्ल्ड टेनिस टूर जूनियर्स जे 30 खिताब

 | 
भारत की सृष्टि किरण ने मेक्सिको में जीता आईटीएफ वर्ल्ड टेनिस टूर जूनियर्स जे 30 खिताब


बेंगलुरु, 19 जनवरी (हि.स.)। भारत की उभरती हुई टेनिस खिलाड़ी सृष्टि किरण ने मेक्सिको के हुआमंतला में 12 से 18 जनवरी तक आयोजित आईटीएफ वर्ल्ड टेनिस टूर जूनियर्स जे 30 टूर्नामेंट में गर्ल्स सिंगल्स का खिताब जीतकर देश का नाम रोशन किया है।

बेंगलुरु की 13 वर्षीय सृष्टि किरण ने कर्नाटक स्टेट लॉन टेनिस एसोसिएशन में प्रशिक्षण लेकर अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने फाइनल मुकाबले में मेजबान देश की 17 वर्षीय खिलाड़ी तमारा हरमन को 6–4, 6–4 से हराकर खिताब अपने नाम किया। इस जीत के साथ सृष्टि ने लगातार तीसरा आईटीएफ खिताब जीतते हुए शानदार हैट्रिक भी पूरी की।

इससे पहले सेमीफाइनल में सृष्टि ने जबरदस्त वापसी करते हुए घरेलू दर्शकों की पसंदीदा 16 वर्षीय मिरांडा सोफिया एस्कामिला मोरालेस को 6–4, 6–0 से मात दी। खास बात यह रही कि सृष्टि ने इस मुकाबले में 2–4 से पिछड़ने के बाद लगातार 10 गेम जीतकर मैच अपने नाम किया।

पूरे टूर्नामेंट के दौरान सृष्टि किरण ने मजबूत अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के खिलाफ शानदार निरंतरता और आत्मविश्वास का प्रदर्शन किया। कम उम्र में बड़े मंच पर उनके संयमित खेल और आक्रामक शॉट चयन ने सभी का ध्यान खींचा।

इस उपलब्धि के साथ सृष्टि न केवल आईटीएफ वर्ल्ड जूनियर सर्किट में बहुमूल्य अनुभव हासिल कर रही हैं, बल्कि लगातार बेहतर प्रदर्शन के जरिए भारत का गौरव भी बढ़ा रही हैं। उनकी यह जीत भारतीय टेनिस के भविष्य के लिए एक बेहद सकारात्मक संकेत मानी जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे