जिम्बाब्वे टेस्ट और टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए करेगा दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड की मेजबानी

नई दिल्ली, 27 मार्च (हि.स.)। जिम्बाब्वे आगामी अंतरराष्ट्रीय घरेलू सत्र में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगा, जिसमें दो टेस्ट मैचों की सीरीज और एक रोमांचक टी20 त्रिकोणीय सीरीज खेली जाएगी। यह आयोजन 28 जून से 11 अगस्त तक चलेगा।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जिम्बाब्वे ने आखिरी बार दिसंबर 2017 में टेस्ट क्रिकेट खेला था, जबकि उसने अगस्त 2014 के बाद पहली बार दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करने की तैयारी कर ली है। वहीं, न्यूजीलैंड ने पिछली बार अगस्त 2016 में जिम्बाब्वे का दौरा किया था।
Also Read - शिमला में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, मामला दर्ज
टेस्ट और टी20 त्रिकोणीय सीरीज का शेड्यूल
इस अंतरराष्ट्रीय सत्र की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से होगी, जो 28 जून और 6 जुलाई को बुलावायो में खेली जाएगी। इसके बाद 14 से 24 जुलाई के बीच टी20 त्रिकोणीय सीरीज का आयोजन होगा, जिसमें सभी टीमें एक-दूसरे से दो बार भिड़ेंगी। शीर्ष दो टीमें 26 जुलाई को फाइनल मुकाबला खेलेंगी। यह पूरी टी20 सीरीज हरारे में आयोजित होगी। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 30 जुलाई और 7 अगस्त को बुलावायो में खेली जाएगी।
जिम्बाब्वे क्रिकेट के प्रबंध निदेशक गिवमोर माकोनी ने इस बड़े घरेलू सत्र को लेकर उत्साह जाहिर किया। उन्होंने कहा, यह वर्षों में हमारा सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय घरेलू सत्र है। दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड जैसी दिग्गज टीमों के खिलाफ टेस्ट और टी20 त्रिकोणीय सीरीज खेलना हमारे खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन अवसर है। इससे न सिर्फ उन्हें अंतरराष्ट्रीय अनुभव मिलेगा, बल्कि जिम्बाब्वे में क्रिकेट के विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।
गौरतलब है कि इससे पहले जिम्बाब्वे ने जुलाई 2018 में आखिरी बार टी20 त्रिकोणीय सीरीज की मेजबानी की थी, जिसमें ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान ने हिस्सा लिया था। उस टूर्नामेंट का खिताब पाकिस्तान ने जीता था।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे