प्रयागराज के अभिनव और अभिषेक जीते
--राजा राम कुमार भार्गव स्मृति यूपी स्टेट 6 रेड स्नूकर चैम्पियनशिप
प्रयागराज, 26 अगस्त (हि.स.)। राजा राम कुमार भार्गव स्मृति 6 रेड उत्तर प्रदेश राज्य स्नूकर चैम्पियनशिप में आज प्रयागराज के अभिनव गुप्ता और अभिषेक केसरवानी ने अपने-अपने मुकाबले जीत लिए।उत्तर प्रदेश बिलियर्ड्स एवं स्नूकर एसोसिएशन के तत्वावधान में प्रयागराज क्यू स्पोर्ट्स एसोसिएशन (पीसीएसए) की ओर से हेस्टिंग रोड स्थित बैज बॉल स्नूकर अकादमी में आयोजित इस चैम्पियनशिप में मंगलवार को खेले गए मैच में अमान खान (लखनऊ) ने पीयूष खट्टर (वाराणसी) को 4-3 से, अहमद लारैब (लखनऊ) ने श्रेयश जायसवाल (प्रयागराज) को 4-0 से, कबीर करुणिक (वाराणसी) ने मोहम्मद सामी इरफान (प्रयागराज) को 4-3 से, अभिनव गुप्ता (प्रयागराज) ने नितेश नरसिंघानी (वाराणसी) को 4-0 से, अभिषेक केसरवानी (प्रयागराज) ने आशीष गुप्ता (लखनऊ) को 4-1 से, पुनीत तुलस्यान (वाराणसी) ने दिव्यांशु मिश्रा (लखनऊ) को 4-3 से, मनोज सिंह (मेरठ) ने करण अपूर्व (प्रयागराज) को 4-2 से हराया।मैचों में पीसीएसए अध्यक्ष अली बख्त, सचिव विनायक अग्रवाल, उपाध्यक्ष शरद खोबाल, संयुक्त सचिव सृजन सिंह, कार्यकारिणी सदस्य सत्यांग सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। प्रत्येक खिलाड़ी को प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए 4 मैच खेलने होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

