असम को 3-0 से हराकर जूनियर नेशनल राष्ट्रीय फुटबाल चैंपियनशिप पर यूपी का कब्जा
मुरादाबाद, 06 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के बालाघाट में 26 जुलाई से 6 अगस्त तक आयोजित हुई जूनियर ब्वाॅयज नेशनल फुटबाल चैंपियनशिप का बीसी राय ट्राॅफी में आज फाइनल मुकाबला उत्तर प्रदेश और असम के मध्य खेला गया जिसमें उत्तर प्रदेश के बालकों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए असम को 3-0 से हराकर खिताब पर कब्जा किया।
जिला फुटबाल एसोसिएशन मुरादाबाद के महासचिव मुहम्मद नासिर कमाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बालकों ने अपने पिछले मैच की रणनीति में कोई बदलाव न करते हुए मैच की शुरुआत से ही लगातार आक्रमण करना शुरू कर दिया। उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों में और भी जोश भर गया फल स्वरुप मैच के 86वें मिनट में एकल प्रयास से मुरादाबाद निवासी कार्तिक कंवल ने गोलकर उत्तर प्रदेश की जीत पर आखिरी मुहर लगाई और उत्तर प्रदेश को चैंपियन होने का गौरव प्राप्त हुआ। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के पदाधिकारियों ने भी शुभकानाएं दीं।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

