home page

अंडर-19 वर्ल्ड कप: भारत ने बांग्लादेश को डीएलएस पद्धति से 18 रन से हराया, लगातार दूसरी जीत

 | 
अंडर-19 वर्ल्ड कप: भारत ने बांग्लादेश को डीएलएस पद्धति से 18 रन से हराया, लगातार दूसरी जीत


बुलावायो, 17 जनवरी (हि.स.)। अंडर-19 विश्व कप में भारत ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए बांग्लादेश को बारिश से प्रभावित मुकाबले में डीएलएस पद्धति के तहत 18 रन से मात दी। यह टूर्नामेंट में भारतीय टीम की लगातार दूसरी जीत है।

शनिवार को खेले गए इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत की टीम 48.4 ओवर में 238 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। बारिश के कारण लक्ष्य को संशोधित कर बांग्लादेश को 29 ओवर में 165 रन का टारगेट दिया गया, लेकिन पूरी टीम 28.3 ओवर में 146 रन पर सिमट गई।

भारत की पारी में वैभव सूर्यवंशी और अभिज्ञान कुंडू ने अहम भूमिका निभाई। सूर्यवंशी ने 67 गेंदों में 72 रन की तेज पारी खेली, जबकि अभिज्ञान कुंडू ने 112 गेंदों पर 80 रन बनाकर पारी को संभाले रखा और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने एक समय मजबूत स्थिति बना ली थी। 21 ओवर में 2 विकेट पर 106 रन बनाकर उसकी जीत आसान लग रही थी। लेकिन विहान मल्होत्रा ने कलाम सिद्दीकी अलीन को आउट कर मैच का रुख बदल दिया। इसके बाद बांग्लादेश की पारी लड़खड़ा गई और टीम ने अपने आखिरी आठ विकेट महज 40 रन के भीतर गंवा दिए।

भारत की ओर से विहान मल्होत्रा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके। खिलान पटेल को दो सफलता मिली, जबकि दीपेश देवेंद्रन, हेनिल पटेल और कनिष्क चौहान ने एक-एक विकेट हासिल किया। बांग्लादेश के लिए कप्तान अजिजुल हकीम ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए।

मैच के बाद खेल भावना पर बयान

मैच समाप्त होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने आपस में हाथ मिलाकर खेल भावना का परिचय दिया। इससे पहले टॉस के दौरान बांग्लादेश के उपकप्तान जवाद अबरार द्वारा भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे से हाथ न मिलाने का मामला सामने आया था।

इस पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने सफाई देते हुए कहा कि यह अनजाने में हुआ और इसका उद्देश्य किसी भी तरह का अनादर दिखाना नहीं था। बोर्ड ने खिलाड़ियों को हर परिस्थिति में खेल भावना बनाए रखने की सलाह दी है।

लगातार दूसरी जीत के साथ भारतीय अंडर-19 टीम ने टूर्नामेंट में अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय