यूएस ओपन के पहले राउंड में हारीं वीनस विलियम्स, करोलिना मुचोवा ने किया बाहर
न्यूयॉर्क, 26 अगस्त (हि.स.)। अमेरिकी दिग्गज टेनिस स्टार वीनस विलियम्स का सफर यूएस ओपन 2025 में पहले ही राउंड में थम गया। 45 वर्षीय वीनस ने सोमवार को आर्थर ऐश स्टेडियम में करोलिना मुचोवा के खिलाफ शानदार जज्बा दिखाया, लेकिन तीन सेटों तक चले रोमांचक मुकाबले में वह 3-6, 6-2, 1-6 से हार गईं।
सात बार की ग्रैंडस्लैम विजेता वीनस का यह न्यूयॉर्क में रिकॉर्ड 25वां मुख्य ड्रॉ था। साल 2000 और 2001 में यहां खिताब जीत चुकीं वीनस ने दर्शकों से भरपूर समर्थन पाकर कहा, “मैं आज जीती नहीं, लेकिन अपने खेल पर गर्व है। ऐसा समर्थन मुझे कभी नहीं मिला था।”
मैच में मुचोवा ने पहला सेट आसानी से अपने नाम किया, लेकिन वीनस ने दूसरे सेट में दमदार वापसी करते हुए नेट प्ले और धारदार शॉट्स से 5-2 की बढ़त बनाई और आखिरकार सेट अपने नाम किया। हालांकि निर्णायक सेट में उनकी ऊर्जा कम पड़ गई और मुचोवा ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए जीत दर्ज की।
मुचोवा पिछले दो साल से लगातार यूएस ओपन सेमीफाइनल तक पहुंची हैं। उन्होंने कहा, “यह अविश्वसनीय माहौल था। वीनस एक लीजेंड हैं और उनके साथ कोर्ट शेयर करना सम्मान की बात है।”
करीब दो घंटे तक चले इस मुकाबले ने एक बार फिर साबित किया कि वीनस भले ही रैंकिंग में 582 पर हों, लेकिन खेल के प्रति उनका जुनून और दर्शकों का प्यार उन्हें खास बनाता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

