सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: ग्रुप स्टेज रोमांचक मोड़ पर, सुपर लीग के 4 स्थानों के लिए 10 टीमों में रेस
पुणे, 08 दिसंबर (हि.स.)। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप चरण का अंतिम दौर सोमवार को खेला जाएगा और इसी के साथ सुपर लीग के लिए बची चार जगहों की जंग और तेज हो गई है। कुल दस टीमें अब भी क्वालीफाई करने की दौड़ में बनी हुई हैं।
मुंबई, आंध्र, झारखंड और राजस्थान ने पहले ही बनाया सुपर लीग में स्थान
डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई और आंध्र (ग्रुप ए), साथ ही झारखंड और राजस्थान (ग्रुप डी) ने सुपर लीग चरण में प्रवेश कर लिया है। आठ टीमों का यह दौर शुक्रवार से पुणे में शुरू होगा।
ग्रुप बी- हैदराबाद मजबूत, छह टीमें अब भी दावेदार
कोलकाता में खेले जा रहे ग्रुप-बी में मुकाबला सबसे दिलचस्प है। ग्रुप में छह टीमें शीर्ष दो स्थानों के लिए जूझ रही हैं।
ग्रुप में शीर्ष पर चल रही हैदराबाद की टीम पांच जीत के साथ क्वालीफाई करने के बेहद करीब है। उसका सामना कमजोर प्रदर्शन करने वाली चंडीगढ़ टीम से होगा, जिसने छह में से केवल दो मैच जीते हैं।
रजत पाटीदार की कप्तानी वाली मध्य प्रदेश और गोवा दोनों के चार-चार जीत क्रमशः जम्मू-कश्मीर और महाराष्ट्र के खिलाफ जीत हासिल कर सुपर लीग में जगह पक्की करने की कोशिश करेंगे।
उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर (तीन जीत) के पास क्वालीफाई करने की उम्मीद तो है, लेकिन वह बहुत कम है।
बिहार छह मैचों में बिना जीत के एलिट डिविजन में सबसे नीचे है और उसे सर्विसेज, हिमाचल प्रदेश और त्रिपुरा की तरह ही रेलिगेशन से बचने का दबाव झेलना होगा।
ग्रुप सी - अंतिम मैच बना नॉकआउट जैसा
हैदराबाद में खेले जा रहे ग्रुप-सी में स्थिति साफ है। पंजाब, गुजरात, हरियाणा और बंगाल सभी चार-चार जीत के साथ बराबरी पर हैं।
हरियाणा बनाम बंगाल और पंजाब बनाम गुजरात—ये दोनों मुकाबले शीर्ष दो स्थानों का फैसला करेंगे। हालांकि, टीम इंडिया के उभरते धाकड़ ओपनर अभिषेक शर्मा के उपलब्ध न होने की संभावना पंजाब के लिए बड़ी चिंता है।
ग्रुप ए - मुंबई और आंध्र के लिए सिर्फ शीर्ष स्थान की जंग
लखनऊ के एकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में मुंबई का सामना विदर्भ से और आंध्र का मुकाबला ओडिशा से होगा। दोनों टीमें पहले ही सुपर लीग के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं और अब मुकाबला केवल ग्रुप में शीर्ष पर रहने का है।
केरल, जिसने आंध्र के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच में निराशाजनक बल्लेबाजी की थी, अब अंतिम मैच जीतकर सम्मानजनक विदाई चाहेगा। टीम के कप्तान संजू सैमसन राष्ट्रीय टीम के लिए रवाना हो चुके हैं।
ग्रुप डी - झारखंड बनाम राजस्थान, दो अजेय दिग्गजों की टक्कर
इशान किशन की अगुवाई वाली झारखंड और राजस्थान दोनों अब तक अजेय अहमदाबाद में आमने-सामने होंगे।
वहीं तीन बार की चैंपियन तमिलनाडु की हालत खराब है। टीम ग्रुप में सातवें स्थान पर है और अंतिम मैच में उसका लक्ष्य सिर्फ आखिरी स्थान से बचना होगा। यह याद दिलाता है कि टी20 क्रिकेट में लगातार प्रदर्शन कितना चुनौतीपूर्ण है।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

