राष्ट्रीय चयन ग्रुप ए ट्रायल्स के पहले दिन 50 मीटर राइफल प्रोन में मानीनी और ऐश्वर्य शीर्ष पर
नई दिल्ली, 19 जनवरी (हि.स.)। डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित राइफल/पिस्टल राष्ट्रीय चयन ट्रायल्स 1 एवं 2 (ग्रुप ए) के पहले दिन 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धाओं में प्रभावशाली प्रदर्शन देखने को मिला। चयन ट्रायल 1 में राजस्थान की मानीनी कौशिक ने महिला वर्ग में, जबकि 50 मीटर राइफल 3 पोज़िशन्स के विश्व चैंपियनशिप रजत पदक विजेता ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने पुरुष वर्ग में शीर्ष स्थान हासिल किया।
मानीनी ने कड़े मुकाबले वाले महिला वर्ग में बढ़त बनाई
मानीनी कौशिक ने महिला 50 मीटर राइफल प्रोन टी1 में 625.0 के कुल स्कोर के साथ पहला स्थान हासिल किया। उनका प्रदर्शन हर सीरीज़ में संतुलित और संयमित रहा, जिसमें उन्होंने क्रमशः 104.7, 104.2, 102.3, 104.6, 104.2 और 105 का स्कोर किया। कर्नाटक की तिलोत्तमा सेन 622.6 के साथ दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि केरल की विदर्सा के विनोद 622.0 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।
प्रतिस्पर्धा की गहराई का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि पांचवें से आठवें स्थान के बीच मात्र 0.4 अंकों का अंतर रहा। झारखंड की सुप्रिया कुमारी (621.7) चौथे स्थान पर रहीं, जबकि मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन आर्मी मार्क्समैनशिप यूनिट की प्रिया (620.7) पांचवें स्थान पर रहीं। हरियाणा की निशचल (620.6), मध्य प्रदेश की आशी चौकसे (620.5) और पंजाब की सिफ्ट कौर समरा (620.4) ने शीर्ष आठ में जगह बनाई।
पुरुष वर्ग में ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर शीर्ष पर
पुरुष 50 मीटर राइफल प्रोन ट्रायल्स 1 में ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने शुरुआत से ही अपना दबदबा कायम रखते हुए 629.6 के शानदार स्कोर के साथ पहला स्थान हासिल किया। 50 मीटर 3 पोज़िशन्स के राष्ट्रीय चैंपियन ऐश्वर्य ने तेज़ शुरुआत और नियंत्रित समापन के दम पर शीर्ष पर 3.2 अंकों की स्पष्ट बढ़त बनाई। उनकी सीरीज़ स्कोर रहीं—105.3, 105.4, 105.7, 104.9, 103.7 और 104.6।
पूर्व विश्व चैंपियन अखिल श्योराण ने 626.4 के साथ दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन स्वप्निल कुसाले 625.3 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे। आर्मी के निशान बुधा (623.8) और चेन सिंह (622.9) क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर रहे। नेवी के निखिल तंवर (621.9), आर्मी के बाबू सिंह पंवार (621.6) और नेवी के नीरज कुमार (620.6) ने शीर्ष आठ को पूरा किया।
25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल के टी1 में, क्वालिफिकेशन के स्टेज 1 के बाद नेवी के ओंकार सिंह 295-14x के स्कोर के साथ शीर्ष पर हैं। राजस्थान के भावेश शेखावत 292-9x के साथ दूसरे और उत्तर प्रदेश के अंकुर गोयल 291-10x के साथ तीसरे स्थान पर हैं। विश्व चैंपियनशिप रजत पदक विजेता अनीश भानवाला ने 286-12x का स्कोर किया है और वे फिलहाल सातवें स्थान पर हैं। इस स्पर्धा का दूसरा स्टेज और टी1 फाइनल कल आयोजित किया जाएगा।
पुरुष और महिला—दोनों वर्गों में 50 मीटर राइफल 3 पोज़िशन्स (टी1) के फाइनल भी कल खेले जाएंगे, साथ ही 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धाओं के टी2 फाइनल भी आयोजित होंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

