home page

यूईएफए चैंपियंस लीग 2025-26: एमबाप्पे और विनीसियस के दम पर रियल मैड्रिड ने मोनाको को 6-1 से रौंदा

 | 
यूईएफए चैंपियंस लीग 2025-26: एमबाप्पे और विनीसियस के दम पर रियल मैड्रिड ने मोनाको को 6-1 से रौंदा


मैड्रिड, 21 जनवरी (हि.स.)। यूईएफए चैंपियंस लीग 2025-26 में रियल मैड्रिड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सैंटियागो बर्नबाउ में मोनाको को मंगलवार देर रात 6-1 से करारी शिकस्त दी। इस मुकाबले में किलियन एमबाप्पे ने दो गोल दागे, जबकि विनीसियस जूनियर ने एक शानदार सोलो गोल करने के साथ दो गोल में अहम भूमिका निभाई।

मैच की शुरुआत से ही रियल मैड्रिड ने आक्रामक रुख अपनाया। पांचवें मिनट में एमबाप्पे ने फ्रांको मास्टानतुओनो की शानदार दौड़ के बाद मिले पास पर लो फिनिश के जरिए टीम को बढ़त दिलाई। 26वें मिनट में उन्होंने तेज काउंटर अटैक पर एक और गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया।

दूसरे हाफ की शुरुआत में भी रियल का दबदबा जारी रहा। 51वें मिनट में विनीसियस ने बीच से शानदार रन लेते हुए मास्टानतुओनो को सटीक थ्रू पास दिया, जिस पर उन्होंने पहली ही टच में गेंद को जाल में पहुंचा दिया। इसके चार मिनट बाद विनीसियस के लो क्रॉस को मोनाको के डिफेंडर थिलो केहरर ने अनजाने में अपने ही गोल में डाल दिया, जिससे स्कोर 4-0 हो गया।

63वें मिनट में विनीसियस जूनियर ने मैच का सबसे बेहतरीन गोल किया। उन्होंने बॉक्स के अंदर तीन डिफेंडरों को छकाते हुए जोरदार शॉट टॉप कॉर्नर में दागा। यह उनका अक्टूबर की शुरुआत के बाद सैंटियागो बर्नबाउ में पहला गोल था, जिसे देखकर पूरा स्टेडियम उनके नाम के नारे लगाने लगा।

72वें मिनट में मोनाको को एक सांत्वना गोल मिला, जब जॉर्डन टेज़े ने रियल की गलती का फायदा उठाते हुए थिबो कूर्तुआ को छकाया। हालांकि, रियल मैड्रिड यहीं नहीं रुका। 80वें मिनट में फेडरिको वाल्वर्डे के पास पर जुड बेलिंघम ने शानदार तरीके से गोल कर स्कोर 6-1 कर दिया।

इस बड़ी जीत के साथ रियल मैड्रिड 15 अंकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। वह बायर्न म्यूनिख के बराबर अंकों पर है और शीर्ष पर मौजूद आर्सेनल से छह अंक पीछे है। वहीं, मोनाको नौ अंकों के साथ 20वें स्थान पर बना हुआ है।

नए कोच अल्वारो आर्बेलोआ की मौजूदगी में रियल मैड्रिड का यह प्रदर्शन दर्शकों को काफी पसंद आया। हालिया झटकों के बाद बर्नबाउ में मौजूद प्रशंसकों ने विनीसियस जूनियर और जुड बेलिंघम का जोरदार समर्थन किया, जो इस यादगार जीत का गवाह बना।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे