मप्र के समरदीप सिंह ने 64 सी नेशनल इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक
भोपाल, 23 अगस्त (हि.स.)। तमिलनाड़ु के चेन्नई शहर में स्थित जे.एन. स्टेडियम में 20 से 24 अगस्त तक आयोजित 64 सी नेशनल इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में शनिवार को मप्र राज्य खेल अकादमी के एथेलेटिक्स शाटपुट खिलाड़ी समरदीप सिंह गिल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम कर प्रदेश को गौरवान्वित किया।।
इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के शाटपुट खिलाड़ी समरदीप सिंह ने 19.82 मीटर दूर गोला फेंककर स्वर्ण पदक जीता। वहीं, पंजाब के दो बार के ओलंपियन तजिंदरपाल सिंह तूर ने 19.41 मीटर दूर गोला फैंक रजत पदक अपने नाम किया, जबकि उत्तराखंड के अनिकेत ने 18.09 मी गोला फैंक कर कांस्य पदक प्राप्त किया।
प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने मध्यप्रदेश एथलेटिक्स अकादमी के शॉट पुट खिलाड़ी अमरदीप सिंह गिल की खेल क्षमता और प्रदर्शन की सराहना कर स्वर्ण जीतने पर बधाई देते हुए भविष्य मे आयोजित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश और प्रदेश को गौरवान्वित करने की शुभकामनाएं प्रेषित की है। शॉटपुट खिलाड़ी समरदीप सिंह गिल खेल अकादमी के प्रशिक्षक के संदीप सिंह के मार्ग दर्शन में प्रशिक्षणरत है।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

