टाइगर्स ऑफ मुंबई दंगल्स ने हाफवे मार्क पर पंजाब रॉयल्स पर 3–2 की बढ़त बनाई
नोएडा, 20 जनवरी (हि.स.)। प्रो रेसलिंग लीग 2026 में टाइगर्स ऑफ मुंबई दंगल्स ने नोएडा इंडोर स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में हाफवे मार्क तक पंजाब रॉयल्स के खिलाफ 3–2 की करीबी बढ़त हासिल कर ली है। सीजन की पहली जीत की तलाश में उतरी मुंबई की टीम ने शुरुआती पांच बाउट्स में आक्रामक और संतुलित प्रदर्शन किया, जबकि पंजाब रॉयल्स ने भी अहम मुकाबले जीतकर टाई को रोमांचक बनाए रखा।
मुकाबले की शुरुआत 86 किग्रा पुरुष वर्ग में मुकुल दहिया ने दमदार अंदाज़ में की। उन्होंने जॉर्जिया के तारिएल गफ्रिंडाशविली पर शुरू से दबदबा बनाते हुए टेकडाउन, टर्न्स और हाई-वैल्यू थ्रो के दम पर टेक्निकल सुपीरियॉरिटी से जीत दर्ज की। इसके बाद 62 किग्रा महिला वर्ग में पंजाब की कॉमनवेल्थ सिल्वर मेडलिस्ट एना गोडिनेज़ ने सारिका मलिक को फॉल से हराकर स्कोर बराबर किया।
65 किग्रा पुरुष वर्ग में रोहित राहल ने शानदार वापसी करते हुए पेरिस ओलंपिक पदक विजेता इस्लाम गुसेइनॉव को फॉल से हराकर मुंबई को फिर बढ़त दिलाई। 57 किग्रा पुरुष वर्ग में कप्तान और पेरिस ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट अमन सहरावत ने चिराग छिकारा को 17–7 से मात देकर बढ़त मजबूत की। हालांकि 76 किग्रा महिला वर्ग में पंजाब की प्रिया मलिक ने 10–0 की एकतरफा जीत दर्ज कर टीम को मुकाबले में बनाए रखा।
पांच बाउट्स के बाद स्कोर 3–2 से टाइगर्स ऑफ मुंबई दंगल्स के पक्ष में है। मुकाबले का दूसरा हाफ जारी है, जिससे टाई के और रोमांचक होने की उम्मीद है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

