home page

प्रो रेसलिंग लीग 2026 : दिल्ली दंगल वॉरियर्स की यूपी डॉमिनेटर्स पर मजबूत बढ़त, सुजीत कलकल चमके

 | 
प्रो रेसलिंग लीग 2026 : दिल्ली दंगल वॉरियर्स की यूपी डॉमिनेटर्स पर मजबूत बढ़त, सुजीत कलकल चमके


नोएडा, 19 जनवरी (हि.स.)। प्रो रेसलिंग लीग 2026 के मैच नंबर–7 में दिल्ली दंगल वॉरियर्स ने शानदार शुरुआती प्रदर्शन करते हुए यूपी डॉमिनेटर्स के खिलाफ पहले हाफ के बाद 4–1 की बढ़त बना ली। यह मुकाबला नोएडा इंडोर स्टेडियम में लीग के पांचवें दिन खेला जा रहा है। दोनों टीमें अपने-अपने पहले दो मैचों में एक-एक जीत दर्ज कर चुकी थीं, ऐसे में यह मुकाबला अंक तालिका के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है।

दिल्ली ने 86 किग्रा पुरुष वर्ग में वफाईपोर हादी बख्तियार की जीत से शानदार आगाज किया। बख्तियार ने पार-टेरे कुश्ती में प्रभावी प्रदर्शन करते हुए मायखाइलोव वासिल को 7–4 से शिकस्त दी। इसके बाद 76 किग्रा महिला वर्ग में अनास्तासिया अल्पयेवा ने दम दिखाते हुए ओजो डामोला हन्ना को 11–2 से हराकर दिल्ली की बढ़त दोगुनी कर दी।

74 किग्रा पुरुष वर्ग में तूरान बायरामोव ने अनुशासित खेल का परिचय देते हुए अभिमन्यु मंडवाल को 3–0 से मात दी। यूपी डॉमिनेटर्स को एकमात्र सफलता 57 किग्रा महिला वर्ग में अंडर-20 विश्व चैंपियन तपस्या गहलावत से मिली, जिन्होंने 8–2 की जीत दर्ज की।

पहले हाफ का सबसे प्रभावशाली मुकाबला 65 किग्रा पुरुष वर्ग में देखने को मिला, जहां दिल्ली के कप्तान और अंडर-23 विश्व चैंपियन सुजीत कलकल ने विशाल काली रमन पर तकनीकी श्रेष्ठता से जीत हासिल कर टीम को 4–1 की निर्णायक बढ़त दिला दी।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय