पीकेएल-12: रोमांचक मुकाबले में यू मुंबा ने तमिल थलाइवाज को 36-33 से हराया
विशाखापट्टनम, 31 अगस्त (हि.स.)। प्रो कबड्डी लीग (सीजन 12) के तीसरे दिन खेले गए हाई-वोल्टेज मुकाबले में यू मुंबा ने शानदार वापसी करते हुए तमिल थलाइवाज को 36-33 से मात दी। यह यू मुंबा की लगातार दूसरी जीत है, जबकि थलाइवाज को दो मैचों में पहली हार झेलनी पड़ी।
मैच में यू मुंबा एक समय 9 अंकों से पीछे थी, लेकिन बेहतरीन टीमवर्क, सुपर टैकल्स और आलआउट से वापसी करते हुए लीड हासिल की और उसे अंत तक बरकरार रखा। मुंबा की जीत में अजीत चव्हाण (9 अंक) और अनिल मोहन (8 अंक) हीरो साबित हुए। वहीं, रिंकू और लोकेश ने 4-4 अंक जुटाकर बड़ा योगदान दिया।
तमिल थलाइवाज के लिए अर्जुन देसवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 अंक बटोरे और अपना सुपर-10 पूरा किया। पवन सेहरावत ने 7 अंक जोड़े, लेकिन टीम जीत नहीं दिला सकी।
पहले हाफ में थलाइवाज 14-11 से आगे थी और आलआउट लेकर 17-11 की मजबूत बढ़त बनाई। हालांकि, यू मुंबा ने अंतिम क्षणों में लगातार मल्टीप्वाइंटर और सुपर टैकल्स से गेम पलट दिया। आखिरी रेड्स में तमिल थलाइवाज वापसी की कोशिश करते रहे, लेकिन मुंबा ने 3 अंकों की लीड लेकर जीत अपने नाम कर ली।
------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

