पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी कुणाल अरोड़ा ने राष्ट्रीय स्पर्धा में दो स्वर्ण, दो रजत व एक कांस्य पदक जीता

मुरादाबाद, 07अप्रैल (हि.स.)। मुरादाबाद महानगर निवासी पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी व थैलेसीमिया से पीड़ित कुणाल अरोड़ा ने राष्ट्रीय स्पर्धा में दो स्वर्ण, दो रजत व एक कांस्य पदक जीतकर पीतलनगरी का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता गुजरात में 28 मार्च से 6 अप्रैल तक सम्पन्न हुई।
कुणाल अरोड़ा के मुरादाबाद लौटने पर उनके पिता यशपाल अरोड़ा और कोच अनिल सेन ने बताया कि थैलेसीमिया से पीड़ित होने के कारण कुणाल को हर 15 दिन में रक्त चढ़ाना पड़ता है। इस बार वह रक्त चढ़ाने के तुरंत बाद गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगितामें खेलने चले गए थे। जबकि कुणाल का इलाज कर रहे चिकित्सकों का कहना था कि इससे उनके दिल पर असर पड़ सकता है। वहीं कुणाल ने बताया राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभा करना उनके लिए एक अचीवमेंट था, इसीलिए उन्होंने पूरी हिम्मत के साथ इसमें प्रतिभाग किया।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल