पहली बार होल्कर स्टेडियम में टेस्ट मैच हारा भारत
| Mar 3, 2023, 12:15 IST
भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा. इंदौर के होल्कर स्टेडियम में कंगारू टीम ने 9 विकेट से मैच को जीत लिया। इस मैच के दूसरी पारी में कंगारू टीम को जीत के लिए 76 रन का लक्ष्य मिला. मैच के तीसरे दिन (शुक्रवार) को कंगारू टीम ने एक विकेट पर 78 रन बनाकर सीरीज के अंतर को कम कर दिया. इस सीरीज में भारतीय टीम मुकाबले से पहले 2-0 से आगे था. अब टीम इंडिया के पास 2-1 की बढ़त है. गौरतलब है कि भारतीय टीम होल्कर स्टेडियम में पहली बार किसी टेस्ट मैच में हारी है. इससे पहले टीम इंडिया ने साल 2016 में न्यूजीलैंड को यहां 321 रन से हराया था. वहीं, साल 2019 में बांग्लादेश को पारी और 130 रनों से शिकस्त दी थी. होल्कर स्टेडियम में ही नहीं बल्कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को पहली बार टेस्ट में हार मिली है. कप्तानी करते हुए 5 टेस्ट में उन्हें 4 में जीत मिली है.

