एनआईटी श्रीनगर ने अंतर-परिसर खेल स्पर्धाओं के विजेताओं और उपविजेताओं को किया सम्मानित

 | 
एनआईटी श्रीनगर ने अंतर-परिसर खेल स्पर्धाओं के विजेताओं और उपविजेताओं को किया सम्मानित


श्रीनगर, 27 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) श्रीनगर ने गुरुवार को हाल ही में आयोजित अंतर-परिसर खेल स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों को सम्मानित करने के लिए एक सम्मान समारोह आयोजित किया।

सामुदायिक कक्ष में आयोजित इस कार्यक्रम में एनआईटी श्रीनगर की प्रभारी निदेशक प्रो. रूही नाज और संस्थान के रजिस्ट्रार प्रो. अतीकुर रहमान ने भाग लिया। दोनों ने पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया और उनके योगदान की सराहना की। टेबल टेनिस श्रेणी में नौ टीमों ने भाग लिया। विजेता टीम में डीन अकादमिक मामले प्रो. मोहम्मद शफी मीर और डॉ. गौहर नबी तंत्रे शामिल थे जबकि डॉ. मनोज कुमार और डॉ. अमनदीप सिंह रेहल ने उपविजेता स्थान हासिल किया।

शतरंज में जिसमें 21 खिलाड़ियों ने भाग लिया, डॉ. मनोज कुमार विजेता बने और डॉ. अशोक कुमार उपविजेता रहे। बैडमिंटन प्रतियोगिता में 11 टीमों के बीच मुकाबला हुआ। डॉ. मनोज कुमार, डॉ. दिनेश कुमार और डॉ. संदीप ने विजेता का खिताब जीता जबकि कार्यकारी अभियंता (सिविल) डॉ. सैयद मोहसिन शब्बीर, सोहेल अहमद बाबा (एसएएस असिस्टेंट) और इंजीनियर जुनैद उल इस्लाम उपविजेता रहे। महिला वर्ग में बैडमिंटन में आठ टीमों ने हिस्सा लिया। डॉ. हैलिया अहसन ने विजेता का खिताब जीता जबकि एसएएस अधिकारी कौसर अली मीर ने उपविजेता स्थान हासिल किया।

इसी तरह टेबल टेनिस में डॉ. जननी एल विजयी हुईं जबकि एसएएस अधिकारी कौसर अली मीर उपविजेता रहे। शतरंज में एसएएस अधिकारी कौसर अली मीर ने विजेता का खिताब जीता जबकि प्रो. शगूफ्ता रसूल शाह उपविजेता रहे। पूर्व एसएएस समन्वयक डॉ. श्रीनिवास मिश्रा को भी पिछले कई वर्षों में विभाग में उनके विशाल योगदान के लिए गणमान्य लोगों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए प्रभारी निदेशक प्रो. रूही नाज ने टीम वर्क, अनुशासन और समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि खेल हमारे शैक्षणिक पारिस्थितिकी तंत्र का एक अभिन्न अंग हैं। वे प्रतिभागियों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और सौहार्द की भावना विकसित करने में मदद करते हैं। एनआईटी श्रीनगर सभी स्तरों पर खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस तरह के आयोजन न केवल शारीरिक फिटनेस को बढ़ाते हैं बल्कि मानसिक लचीलापन और रणनीतिक सोच को भी बढ़ावा देते हैं। संस्थान के रजिस्ट्रार प्रो. अतीकुर रहमान ने सभी प्रतिभागियों और विजेताओं को उनके समर्पण और खेल भावना के लिए बधाई दी।

हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह