मुरादाबाद आईपीएल क्रिकेट लीग का शुभारम्भ, यूथ एकेडमी एवं सोनकपुर यलो का जीत से आगाज
मुरादाबाद, 17 अप्रैल (हि.स.)। मुरादाबाद के रामगंगा विहार स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस सोनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में गुरुवार को हुई तीन दिवसीय मुरादाबाद आईपीएल क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ। जिसमें पहले दिन यूथ क्रिकेट एकेडमी और सोनकपुर यलो ने जीत के साथ आगाज किया। प्रतियोगिता का समापन 19 अप्रैल को होगा।
टूर्नामेंट का पहला मैच यूथ क्रिकेट एकेडमी और सोनकपुर रेड के बीच खेला गया। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने के लिए उतरी यूथ क्रिकेट एकेडमी ने 191 रन बनाए। टीम के लिए रचित ने 52, हरमीत ने 31 रन की पारी खेली। सोनकपुर रेड के गेंदबाज रुद्राश ने तीन, आलोक, आर्यन और नैतिक ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सोनकपुर रेड की शुरुआत खराब रही। टीम 178 रन के स्कोर पर ही ढेर हो गई और 13 रन से यह मैच हार गई। टीम के लिए आदित्य गौतम ने 52, कृष्णा ने 42 और वंश तोमर ने 22 रन बना, लेकिन वह टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। यूथ एकेडमी के गेंदबाज अरहाम और हरमीत ने दो-दो विकेट हासिल किए।
दूसरा मैच सोनकपुर ग्रीन और सोनकपुर यलो के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सोनकपुर ग्रीन ने 131 रन बनाए। टीम के लिए उपलक्ष्य ने 42 और कुनाल ने 32 रन बनाए। सोनकपुर यलो के गेंदबाज अरहान सैफी और मोहित ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में सोनकपुर यलो की टीम ने लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम की ओर से मोनिस ने 78 और कार्तिक राज ने 21 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। सोनकपुर ग्रीन के गेंदबाज सिद्धार्थ और कार्तिक ने एक-एक विकेट लिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी जितेंद्र यादव, केके मिश्रा, डॉ. अजय पाठक, निप्पू चौधरी, विनय कुमार गुप्ता, वीपी महेश्वरी, अनुराग अग्रवाल, पवन तलवार समेत कई लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

