सीनियर नेशनल हॉकी चैम्पियनशिप में मध्य प्रदेश की टीम पहली बार बनी उपविजेता

 | 
सीनियर नेशनल हॉकी चैम्पियनशिप में मध्य प्रदेश की टीम पहली बार बनी उपविजेता


भोपाल, 15 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के झांसी में आयोजित 15वीं हॉकी इण्डिया सीनियर मेन नेशनल चैम्पियनशिप 2025 डिवीजन-ए का फाइनल मुकाबला मंगलवार को मध्य प्रदेश पुरुष हॉकी और पंजाब की टीम के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने मध्य प्रदेश हॅाकी टीम को 1-4 से हराकर चैम्पिनयशिप का खिताब अपने नाम किया। इस सीनियर मेन नेशनल चैम्पियनशिप मध्य प्रदेश की टीम पहली बार उपविजेता बनी। प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने मध्य प्रदेश हॉकी टीम के खिलाड़ियों के खेल की सराहना करते उपविजेता बनने पर बधाई दी है।

उल्लेखनीय है कि मप्र की टीम पहली बार सीनियर नेशनल के फाइनल मुकाबले में पहुंची थी। मंगलवार को खेले गए इस मुकाबले में मध्य प्रदेश की तरफ से 28वें मिनिट में पेनाल्टी कार्नर से प्रताप लाकरा ने एकमात्र किया, जबकि पंजाब की टीम की ओर से 30वें मिनिट में जुगराज सिंह ने पेनाल्टी कार्नर से पहला, 38वें मिनिट में जसकरण सिंह ने फील्ड से दूसरा, 46वें मिनिट में गुरिंदर सिंह ने फील्ड से तीसरा और 49वें मिनिट में जुगराज सिंह ने पेनाल्टी कार्नर से चौथा गोल किया।

खेल संचालक राकेश गुप्ता ने मप्र हॉकी टीम के खिलाड़ियों की सराहना करते हुये बताया मध्य प्रदेश की युवा टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। सीनियर नेशनल का यह अनुभव भविष्य में खिलाड़ियों के बहुत काम आयेगा। उन्होनें उप विजेता बनने पर सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर