मोनाल कप 2025: चार रोमांचक मुकाबलों में सचिवालय रॉयल स्ट्राइकर, सचिवालय ए, वॉरियर्स और पैंथर्स की धमाकेदार जीत
देहरादून, 6 दिसंबर (हि.स.)। मोनाल कप 2025 में रोमांचक मुकाबलों का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा, जहां महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड और सिद्ध क्रिकेट अकादमी, देहरादून में कुल चार मुकाबले खेले गए। दिनभर चले इन हाई-वोल्टेज मैचों में सचिवालय रॉयल स्ट्राइकर, सचिवालय ए, वॉरियर्स और पैंथर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की। बल्लेबाजों की धारदार पारियों और गेंदबाजों की घातक स्पेल्स ने दर्शकों को भरपूर रोमांच प्रदान किया।
महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड (दो मैच)
मैच 1: रॉयल स्ट्राइकर बनाम डेंजर
पहले मुकाबले में सचिवालय रॉयल स्ट्राइकर ने डेंजर को 21 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की।
रॉयल स्ट्राइकर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 173 रन बनाए। चंदन बिष्ट ने 47 रनों की अहम पारी खेली, जबकि मोहम्मद फाजिल ने 2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी डेंजर की टीम 8 विकेट खोकर 152 रन ही बना सकी। नूर ने 32 रन जोड़े, वहीं नीरज गिरी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके और मैन ऑफ द मैच बने।
मैच 2: राइजिंग बनाम सचिवालय ए
दूसरे मुकाबले में राइजिंग टीम 83 रन पर ऑल आउट हो गई। रोहित पंत ने 31 रन बनाए, जबकि सचिवालय ए के टिकराज सिंह ने 3 विकेट हासिल किए।
जवाब में सचिवालय ए ने 7.5 ओवरों में 4 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। टी.एच. खान ने 25 रन बनाते हुए टीम की जीत सुनिश्चित की।
अमित और शुभम ने 2-2 विकेट लिए। टी.एच. खान को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
सिद्ध क्रिकेट अकादमी, देहरादून (दो मैच)
मैच 3: वॉरियर्स बनाम विंग्स
सिद्ध क्रिकेट अकादमी में खेले गए तीसरे मुकाबले में वॉरियर्स ने दमदार प्रदर्शन करते हुए विंग्स को 66 रनों से मात दी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए वॉरियर्स ने 8 विकेट पर 202 रन बनाए, जिसमें सचिन रौथान की 55 रनों की शानदार पारी महत्वपूर्ण रही। सुंदर ने विंग्स की ओर से 4 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए विंग्स 136 रन ही बना सके। संजय जोशी ने 36 रन बनाए, जबकि आशीष, राजीव और अखिलेश ने 2-2 विकेट झटके।
सचिन रौथान को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
मैच 4: सुपर किंग्स बनाम पैंथर्स
दिन के अंतिम मुकाबले में सुपर किंग्स की टीम 98 रन पर सिमट गई। ललित नौटियाल ने 21 रन बनाए, जबकि पैंथर्स के अजीत शर्मा ने 3 विकेट झटके।
जवाब में पैंथर्स ने 6.5 ओवर में 3 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। प्रमोद नेगी ने 34 रनों की तेज पारी खेली।
अजीत शर्मा को उनके शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

