मैथ्यू मॉट सहायक कोच के रूप में सिडनी सिक्सर्स से जुड़े

 | 
मैथ्यू मॉट सहायक कोच के रूप में सिडनी सिक्सर्स से जुड़े


नई दिल्ली, 05 सितंबर (हि.स.)। इंग्लैंड की पुरुष (व्हाइट-बॉल) और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच मैथ्यू मॉट बिग बैश लीग (बीबीएल) फ्रेंचाइजी सिडनी सिक्सर्स में सहायक कोच के रूप में शामिल हुए हैं। उनका सिडनी सिक्सर्स के साथ तीन साल के लिए करार हुआ है। वह आगामी सत्र के लिए मुख्य कोच ग्रेग शिपर्ड के सहायक के रूप में सिक्सर्स पुरुष टीम में शामिल होंगे। वे कैमरून व्हाइट की जगह लेंगे, जो मेलबर्न रेनेगेड्स में चले गए हैं।

क्लब की ओर से गुरुवार को जारी बयान में सिक्सर्स महाप्रबंधक राचेल हेन्स ने कहा कि हम मॉट को अगले तीन वर्षों के लिए क्लब के साथ जोड़कर बहुत खुश हैं। हम जानते हैं कि वह हमारे समूह के लिए कितने शानदार संसाधन होंगे। यह कहने की जरूरत नहीं है कि उनका कोचिंग अनुभव अपने आप में बहुत कुछ कहता है। दुनिया भर में उनकी सफलता का एक अविश्वसनीय ट्रैक-रिकॉर्ड है।

क्लब में शामिल होने पर मैथ्यू मॉट ने कहा कि वह सिडनी लौटने के लिए उत्सुक हैं। मैं सिडनी सिक्सर्स के साथ जुड़कर बहुत खुश हूं। मैंने कई साल पहले सिडनी से अपनी कोचिंग यात्रा शुरू की थी। यह एक ऐसी जगह है जो शानदार यादें और एक सुकून देने वाला एहसास दोनों ही जगाती है, जिसका मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। सिक्सर्स एक रोमांचक टीम है और लंबे समय से अपने प्रदर्शन को साबित कर चुकी है। मैं इसमें फिर से शामिल होने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।

मैथ्यू मॉट का कोचिंग करियर शानदार रहा है। उन्होंने 2022 में महिला वनडे विश्व कप और 2018 और 2020 में महिला टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम की देखरेख की। वहीं 2022 में जब वह इंग्लैंड की पुरुष टीम के व्हाइट-बॉल मुख्य कोच थे, तब इंग्लैंड टीम को टी20 विश्व कप चैंपियन बनाने में भी वे मुख्य भूमिका में थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह