home page

महिला विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने रखा 173 रनों का लक्ष्य

 | 
महिला विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने रखा 173 रनों का लक्ष्य
आज महिला T20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में भारत का सामना डिफेंडिंग चैंपियंस ऑस्ट्रेलिया से है. अगर भारतीय महिला टीम यह मैच जीतती है तो महिला टीम लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुँच जाएगी. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम इस टूर्नामेंट में 7 में से 6 बार फाइनल में पहुंच चुकी है. भारतीय महिला टीम के लिए यह मैच बेहद कठिन रहने वाला है.   https://twitter.com/ETNowSwadesh/status/1628766234190950403?t=flXsqcASYU4mpjpGcKJe7g&s=19 ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को दिया 173 रन का लक्ष्य दिया केप टाउन में खेले जा रहे महिला T20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 173 रन का लक्ष्य दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने बेथ मूनी के अर्धशतक और मेग लैनिंग की कप्तानी पारी की वजह से आस्ट्रेलिया की महिला टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए.