कुपवाड़ा ने आईडीपीएल बेसबॉल अंडर-19 बालक चैंपियनशिप जीती
कुपवाड़ा, 28 जुलाई (हि.स.)। अंतर जिला प्रांतीय स्तर (आईडीपीएल) बेसबॉल अंडर-19 बालक चैंपियनशिप आज कुपवाड़ा जिले के पुंजवा स्थित हकनियाबाद स्पोर्ट्स स्टेडियम में संपन्न हुई। इस चैंपियनशिप में कुपवाड़ा की टीम ने पुलवामा के खिलाफ फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
रोमांचक फाइनल में कुपवाड़ा की टीम ने एक मजबूत लक्ष्य निर्धारित करते हुए 4 होम रन पूरे किए। पुलवामा की टीम को खिताब जीतने के लिए 5 होम रन की आवश्यकता थी लेकिन वह पूरे मैच के दौरान केवल एक होम रन ही पूरा कर पाई। इस प्रभावशाली प्रदर्शन के साथ कुपवाड़ा की टीम ने प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम कर लिया।
युवा सेवा एवं खेल जिला कुपवाड़ा ने कुपवाड़ा की टीम को उनकी शानदार जीत के लिए बधाई दी और पुलवामा की टीम को उनके प्रयासों और खेल भावना के लिए शुभकामनाएं दीं। इसके अलावा विभाग ने बताया कि अंडर-14 बॉयज़ बेसबॉल टीमें आगामी मैचों के लिए आने वाली हैं जो 29 से 30 जुलाई 2025 तक उसी स्थान हकनियाबाद स्पोर्ट्स स्टेडियम पुंजवा में आयोजित किए जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह

