नवंबर 2025 में राजस्थान में होंगे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स : मनसुख मांडविया
नई दिल्ली, 25 जून (हि.स.)। केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने बुधवार को घोषणा की कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 का आयोजन इस वर्ष नवंबर में राजस्थान के जयपुर शहर में होगा। इस बहुप्रतीक्षित आयोजन की मेज़बानी पूर्णिमा यूनिवर्सिटी और राजस्थान यूनिवर्सिटी संयुक्त रूप से करेंगी।
यह खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का पांचवां संस्करण होगा, जिसकी शुरुआत फरवरी 2020 में हुई थी। इस बार प्रतियोगिता में देशभर की 200 से अधिक यूनिवर्सिटियों से 4,000 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता 25 वर्ष से कम उम्र के खिलाड़ियों के लिए होगी और इसमें कम से कम 20 खेलों को शामिल किया जाएगा।
डॉ. मांडविया ने कहा, “मुझे यह घोषणा करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 नवंबर में राजस्थान में आयोजित किए जाएंगे। ये प्रतियोगिताएं उन खिलाड़ियों के लिए एक सुनहरा अवसर हैं जो राष्ट्रीय मंच पर अपना कौशल दिखाकर देशभर के टैलेंट स्काउट्स को प्रभावित करना चाहते हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि विश्व स्तर पर यूनिवर्सिटी खिलाड़ी बहु-खेल आयोजनों में अपना दबदबा रखते हैं और उम्मीद जताई कि राजस्थान में भी प्रतिभाशाली खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे।
पिछले वर्ष के आंकड़े:
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2024 का आयोजन पूर्वोत्तर भारत के सात राज्यों – असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, सिक्किम, नागालैंड और त्रिपुरा – में संयुक्त रूप से किया गया था। प्रतियोगिता में 4,500 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और 770 पदक (240 स्वर्ण, 240 रजत, 290 कांस्य) दांव पर लगे थे।
1.=चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने ओवरऑल चैंपियनशिप जीती थी।
2. लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) 42 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर रही (20 स्वर्ण, 14 रजत, 8 कांस्य)।
3. गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर ने 51 पदक (12 स्वर्ण, 20 रजत, 19 कांस्य) जीतकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
प्रतिभावान खिलाड़ियों का प्रदर्शन:
उत्कल यूनिवर्सिटी की प्रत्यासा रे ने 4 स्वर्ण, 1 रजत और 1 कांस्य जीतकर महिला वर्ग की सबसे सफल खिलाड़ी बनीं।
जैन यूनिवर्सिटी के जेवियर माइकल डिसूजा ने 4 स्वर्ण पदक जीतकर पुरुष वर्ग में सबसे सफल एथलीट का खिताब अपने नाम किया।
इसके अलावा एथलेटिक्स में कुल 8 नए खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स रिकॉर्ड बने, जिनमें से 5 रिकॉर्ड
पुरुष वर्ग में दर्ज किए गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

