कलीकेश नारायण सिंह देव ने एनआरएआई अध्यक्ष के रूप में संभाला पहला पूर्ण कार्यकाल
- नई कार्यकारी समिति का गठन
नई दिल्ली/मोहाली, 04 दिसंबर (हि.स.)। नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) में नई नेतृत्व टीम ने औपचारिक रूप से कार्यभार संभाल लिया है। मोहाली के पार्क प्लाज़ा होटल में आयोजित जनरल बॉडी की बैठक में पदाधिकारियों के चुनाव परिणामों की घोषणा के साथ ही कलीकेश नारायण सिंह देव ने अध्यक्ष के रूप में अपने पहले पूर्ण चार-वर्षीय कार्यकाल की शुरुआत की। चुनाव रिटर्निंग ऑफिसर न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) निर्मलजीत कौर की निगरानी में सम्पन्न हुए।
सिंह देव और अनुभवी शूटिंग प्रशासक पवन सिंह क्रमशः अध्यक्ष और सचिव जनरल के पद पर निर्विरोध चुने गए। इनके साथ ही नई कार्यकारी समिति और गवर्निंग बॉडी—जो एनआरएआई की सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई है—का गठन भी पूरा हुआ।
“भारतीय शूटिंग का स्वर्णिम दौर, ज़िम्मेदारियाँ और बढ़ीं”
कार्यभार संभालने के बाद सिंह देव ने कहा कि भारतीय शूटिंग ने हाल के वर्षों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऐतिहासिक उपलब्धियाँ हासिल की हैं, जिससे संघ की अपेक्षाएँ और दायित्व दोनों बढ़े हैं। उन्होंने जनरल बॉडी के विश्वास के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि आने वाले वर्षों में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को बेहतर मंच और संसाधन उपलब्ध कराना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।
उन्होंने आगे कहा, “हमारी कोशिश होगी कि भारत शूटिंग खेल में विश्व स्तर पर शीर्ष स्थान प्राप्त करे और तिरंगा बार-बार ऊंचा लहराए।”
तकनीक आधारित प्रतिभा खोज पर जोर
नवनिर्वाचित सचिव जनरल पवन सिंह ने बताया कि एनआरएआई पहले से ही कई प्रक्रियाओं को डिजिटल बना चुका है और अगला कदम तकनीक का व्यापक उपयोग है। उन्होंने कहा कि संघ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और प्रदर्शन संबंधी डेटा की मदद से देशभर में उभरते निशानेबाज़ों की पहचान करने की योजना बना रहा है।
पवन सिंह के अनुसार, “भारत के हर हिस्से से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अवसर मिले, यही लक्ष्य है। साथ ही, हम कोचों एवं खिलाड़ियों को भविष्य में कोचिंग को करियर विकल्प के रूप में अपनाने के लिए भी प्रशिक्षित करना चाहते हैं।”
नई समिति में अनुभवी और उभरते चेहरे
चुनावों में तेलंगाना के अमित सांघी सीनियर वाइस प्रेसिडेंट बने, जबकि कंवर सुल्तान सिंह और सुषमा सिंह को वाइस-प्रेसिडेंट के रूप में कार्यकारी समिति में शामिल किया गया। 15 सदस्यीय कार्यकारी समिति में चार खेल प्रतिनिधियों के रूप में गगन नारंग, कुंती मालिक, ज़ोरावर सिंह संधू और एलेवनेल वलारिवन को शामिल किया गया है।
नई समिति के गठन के साथ भारतीय शूटिंग के अगले चार वर्षों के रोडमैप को लेकर उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

