home page

जेम्स एंडरसन को पछाड़कर अश्विन बने टेस्ट में दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज

 | 
जेम्स एंडरसन को पछाड़कर अश्विन बने टेस्ट में दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज
भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को पछाड़कर टेस्ट में गेंदबाजों की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में अश्विन ने 6 विकेट हासिल किए थे और भारतीय टीम की जीत में अहम अपना योगदान दिया था. इसी प्रदर्शन की वजह से वह टेस्ट में गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पायदान पर पहुंचे हैं. वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में इंग्लैंड को एक रन से हार का सामना करना पड़ा. जिसके साथ ही एंडरसन गेंदबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर आ गए. गौरतलब है कि अश्विन पहली बार साल 2015 में टेस्ट में नंबर एक गेंदबाज बने थे. जिसके बाद से वह लगातार पहले स्थान पर आते रहे हैं. 36 वर्षीय अश्विन ने दिल्ली में मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ के अहम विकेट लेकर भारत की जीत में योगदान दिया था. जिसके बाद उन्होंने एलेक्स कैरी को भी पवेलियन भेजा था. इस मैच के दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलिया के शुरुआती 5 में से 3 विकेट अश्विन ने लिए थे, जबकि जडेजा ने बाकी विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को छोटे स्कोर पर समेट दिया था. आगामी इंदौर और अहमदाबाद में होने वाले मैच में अश्विन अच्छा प्रदर्शन कर शीर्ष स्थान पर अपनी जगह लंबे समय के लिए पक्की कर सकते हैं.