home page

गोंडल से हैदराबाद तक फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल का देशव्यापी उत्साह, 57वें संस्करण में लाखों लोग जुड़े

 | 

नई दिल्ली, 18 जनवरी (हि.स.)। फिट इंडिया मिशन के तहत रविवार को देशभर में ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ का 57वां संस्करण उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया। गुजरात के राजकोट के पास गोंडल में केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने स्वयं साइकिल चलाकर कार्यक्रम का नेतृत्व किया, जबकि हैदराबाद में केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने एक हजार से अधिक प्रतिभागियों के साथ इस पहल की अगुवाई की।

गोंडल में आयोजित कार्यक्रम में करीब 250 साइकिल चालकों ने भाग लिया और फिटनेस व पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। डॉ. मांडविया ने कहा कि साइकिलिंग सभी आयु वर्ग के लिए सर्वोत्तम व्यायाम है और इससे कार्बन उत्सर्जन भी कम होता है। उन्होंने नागरिकों से हर रविवार अपने-अपने शहरों में इस अभियान से जुड़ने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ नागरिक ही ‘विकसित भारत’ के निर्माण में योगदान दे सकते हैं।

फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल अब एक जन आंदोलन का रूप ले चुका है, जिसमें अब तक 22 लाख से अधिक लोग देश के दो लाख से ज्यादा स्थानों पर भाग ले चुके हैं। यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘फिटनेस की डोज़, आधा घंटा रोज़’ के विजन के अनुरूप है और मोटापे से लड़ने तथा टिकाऊ जीवनशैली को बढ़ावा देने पर केंद्रित है।

हैदराबाद के गाचीबोवली स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी के साथ बैडमिंटन दिग्गज पुलेला गोपीचंद, पैरा ओलंपिक पदक विजेता दीप्ति जीवनजी और निशानेबाज ईशा सिंह जैसी खेल हस्तियां विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। इस अवसर पर कई खिलाड़ियों और फिट इंडिया एंबेसडर्स को सम्मानित भी किया गया।

गौरतलब है कि फिट इंडिया आंदोलन की शुरुआत 29 अगस्त 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी, जिसका उद्देश्य फिटनेस को हर भारतीय के दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय