उत्तराखंड में महिला क्रिकेट को नई उड़ान: हरिद्वार में पहली वूमेन्स स्टेट मल्टी डे चैलेंजर्स ट्रॉफी बुधवार से

हरिद्वार, 10 जून (हि.स.)। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) महिला क्रिकेट को एक नया मुकाम देने की दिशा में बुधवार से वूमेन'स स्टेट मल्टी डे चैलेंजर्स ट्रॉफी 2025-26 का आगाज होगा। यह पहली बार होगा जब उत्तराखंड में मल्टी डे फॉर्मेट में महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतिष्ठित आयोजन 11 जून से 18 जून तक हरिद्वार के दो प्रमुख मैदानों भल्ला कॉलेज ग्राउंड और एसएससी क्रिकेट ग्राउंड में किया जाएगा।
इस आठ दिवसीय टूर्नामेंट में चार टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें उत्तराखंड की विभिन्न जिलों से चुनी गई लगभग 100 प्रतिभाशाली महिला खिलाड़ी मैदान में उतरेंगी। खास बात यह है कि इस प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग की महिला क्रिकेटर भाग ले रही हैं, जो राज्य में महिला क्रिकेट के लिए एक समावेशी और प्रगतिशील कदम माना जा रहा है।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव माहिम वर्मा ने बताया कि “मल्टी डे फॉर्मेट में इस तरह का टूर्नामेंट उत्तराखंड में पहली बार हो रहा है। इससे महिला खिलाड़ियों को दीर्घकालिक मैचों का अनुभव मिलेगा, जो उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए तैयार करेगा। यह प्रतियोगिता महिला क्रिकेट के विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।”
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय