उत्तर मध्य रेलवे की महिला एथलेटिक का ऊंची कूद में प्रथम स्थान
प्रयागराज, 05 सितम्बर (हि.स.)। कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में आयोजित की जा रही 90वीं इंटर रेलवे एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2025-26 में उत्तर मध्य रेलवे की मानसी ने हाईजम्प में 1.81 मीटर छलांग के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। मानसी उत्तर मध्य रेलवे, मुख्यालय के वाणिज्य विभाग में कनिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत हैं।
यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि मानसी ने इससे पूर्व 89वीं सीनियर स्टेट एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2025-26 में 1.82 मीटर हाईजम्प के साथ गोल्ड मेडल प्राप्त किया था एवं बेंगलुरु में आयोजित 63वें ओपन नेशनल एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 2024-25 में 1.78 मीटर हाईजम्प के साथ रजत पदक प्राप्त किया था।
इस एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में उत्तर मध्य रेलवे से भाग ले रही टीम में टीम मैनेजर दिवाकर शुक्ला एवं टीम कोच रागिनी गौड़ अपनी टीम का उत्साह वर्धन कर रही हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

